26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपकी बेस्ट फ्रैंड करे ये हरकतें, तो समझें उसे भा गया है आपका बॉयफ्रैंड

इन तरीकों से आप पता लगा सकती हैं कि आपकी बेस्ट फ्रैंड चाहने लगी है आपके बॉयफ्रैंड को...

2 min read
Google source verification

आपकी बेस्ट फ्रैंड आपके लिए बहुत अच्छी है। उसने सालों आपके साथ दोस्ती निभाई है, लेकिन क्या कुछ दिनों से वह आपसे कटी-कटी रहती है? अगर हां, तो हो सकता है आपकी बेस्ट फ्रैंड का दिल आ गया है आपके बॉयफ्रैंड पर...


1- अचानक उसका व्यवहार आपके साथ बदल गया है। जब आप अपने बॉयफ्रैंड के बारे में उससे बात करती हैं, तो वह उखड़ जाती है।


और पढ़ें-
इन 7 बातों पर करें गौर, पता चल जाएगा कौन है प्रेमी और कौन पाखंडी!

और पढ़ें-
4 धांसू तरीके, आसानी से पकड़ लेंगी पति का झूठ!





2- जब आप उसके साथ अपने बॉयफ्रैंड से मिलती है, तो वह उसी की तरफ देखती रहती है। कहीं खो सी जाती है। अपने बालों को सहलाने लगती है। खुद की तरफ ध्यान आकर्षित करने की कोशिश करती है। उसके बैठने के तरीके में बदलाव आने लगा है। आपके बॉयफ्रैंड को देखते ही वह कमर सीधी कर लेती है, टांगे क्रॉस करके बैठती है और उसका चेहरा आपके बॉयफ्रैंड के काफी करीब होता है।




3- किसी भी काम के लिए आपके बॉयफ्रैंड को बुला लेती है, वह भी आपका नाम लेकर। जबकि आपके कुछ पूछने पर ऐसे दिखाती है, जैसे उसने यूं ही बुलाया था। हंसी-मजाक में उसे गले लगा लेती है।

4- उसके सामने मजाक-मजाक में आपकी खामियां बताने लगे। आपको नीचा दिखाने की कोशिश करने लगे। तो सावधान हो जाएं कि उसका दिल आपके बॉयफ्रैंड पर आ गया है।




5- अपने लुक्स पर ज्यादा ध्यान देने लगे। कभी मेकअप उसे पसंद नहीं था, पर अब हद से ज्यादा सजने-संवरने लगी है। और साथ ही यह कंपेयर भी करने लगे कि आप दोनों में कौन अच्छा दिख रहा है?




6- वह आपको और आपके बॉयफ्रैंड को अकेला न रहने के मौके तलाशती हो। अगर ऐसा है, तो यकीन मानिए कि उसे भा गया है आपका बॉयफ्रैंड।