
सेंट स्टीफंस कॉलेज के संविधान संसोधन का मुद्दा लगातार गरमाता जा रहा है। कॉलेज के कुछ पुराने स्टूडेंट्स का कहना है कि प्रिंसिपल वॉल्सन थंपु तानाशाह है।
अब कॉलेज के पूर्व छात्र और सांसद कीर्ति आजाद ने कहा है कि वे इसे संसद में प्रश्नकाल के दौराम उठाएंगे। उनका मानना है कि अगर शिक्षक अपने गवर्निंग बॉडी को चुनते हैं तो उसमें कुछ भी गलत है।
प्रदेश कांग्रेस की प्रवक्ता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने भी कॉलेज के मौजूदा हालत पर शोक प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि वे सेंट स्टीफंस की छात्रा रही हैं और इसका उन्हे गर्व है। लेकिन कॉलेज का मौजूदा माहौल ठीक नहीं है क्योंकि कोई छात्र ई-मैग्जीन निकालता है तो उसे प्रतिबंधित कर दिया जाता है, यह गलत है।
कई दूसरे पुराने स्टूडेंट कह रहे हैं कि 102 साल पुराने इस कॉलेज में सब कुछ ठीक चल रहा है तो संविधान बदलने की क्या जरूरत है। कॉलेज के पूर्व स्टूडेंट्स ने शुक्रवार को कंस्टीट्यूशन क्लब में प्रेसवार्ता किया था।
Published on:
14 Dec 2015 08:47 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
