स्मिथ सातवें क्रिकेटर हैं जिन्होंने एक ही साल में दोनों टॉप अवार्ड जीते हैं। स्मिथ से पहले राहुल द्रविड़(2004), जैक्स कालिस(2005), रिकी पोटिंग(2006), कुमार संगकारा(2012), माइकल क्लार्क(2013) और मिचेल जॉनसन(2014) दोनों पुरस्कार जीत चुके हैं। वहीं डिविलियर्स ने लगातार दूसरे साल वनडे क्रिकेटर के पुरस्कार पर अपना नाम लिखाया है। उनके साथी फाफ डु प्लेसी को टी20 परफोर्मेंस ऑफ द ईयर पुरस्कार मिला है। वेस्ट इंडीज के खिलाफ 56 गेंद में 119 रन की पारी के लिए उन्हें यह अवार्ड मिला है।