28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंतर्राष्ट्रीय चिंंता में लगातार छठे दिन लुढ़का स्टॉक मार्केट 

विदेशी बाजार से मिले मिश्रित संकेतों के बीच लगभग पूरे दिन बढ़त में रहने के बाद अमेरिका और रूस के बीच तनाव बढऩे से बुधवार को अंतिम कारोबारी घंटे में घरेलू शेयर बाजार अचानक लाल निशान में चले गए। यह लगातार छठा दिन है, जब बाजार में गिरावट रही है।

2 min read
Google source verification

image

umanath singh

Dec 21, 2016

stock market

stock market

मुंबई. विदेशी बाजार से मिले मिश्रित संकेतों के बीच लगभग पूरे दिन बढ़त में रहने के बाद अमेरिका और रूस के बीच तनाव बढऩे से बुधवार को अंतिम कारोबारी घंटे में घरेलू शेयर बाजार अचानक लाल निशान में चले गए। यह लगातार छठा दिन है, जब बाजार में गिरावट रही है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 65.60 अंक यानी 0.25 फीसदी का गोता लगाते हुए 26,242.38 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 0.26 फीसदी यानी 21.10 अंक की गिरावट के साथ 8,100 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 8,061.30 अंक पर बंद हुआ।

रूसी कंपनियों पर अमेरिकी प्रतिबंध

अमेरिका ने मंगलवार को रूसी कंपनियों तथा कारोबारियों पर प्रतिबंध बढ़ा दिया था। इसके बाद बुधवार को रूसी राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने भी प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि इससे दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंध खराब होंगे तथा रूस भी बदले की कार्रवाई कर सकता है। दुनिया की दो बड़ी महाशक्तियों के बीच बढ़ते तनाव से अमेरिका में कारोबार करने वाली दिग्गज कंपनियों टीसीएस, सनफार्मा, इंफोसिस के शेयरों में बिकवाली शुरू हो गई, जिससे बाजार अचानक लाल निशान में आ गया।

शुरुआत तेजी से हुई थी

सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 50.90 अंक की तेजी के साथ 26,368.88 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में रियल्टी समूह में आए जबरदस्त उछाल तथा छोटी कंपनियों में हुई लिवाली से यह 26,396.00 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तक गया। लेकिन, लगभग पूरे दिन हरे निशान में रहने के बाद अंतिम घंटे में बिकवाली के दबाव में यह टूटकर 26,213.51 अंक के दिवस के निचले स्तर तक आ गया।

दिन की समाप्ति पर थोड़ा सुधार

दिवस की समाप्ति तक इसमें हल्का सुधार हुआ और यह 65.60 अंक की गिरावट के साथ 26,242.38 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की तरह निफ्टी भी 23.45 अंक की तेजी के साथ 8,105.85 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 8,112.55 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर और 8,053.25 अंक के निचले स्तर को छूता हुआ गत दिवस की तुलना में 21.10 अंक टूटकर 8,061.30 अंक पर बंद हुआ। बड़ी कंपनियों की तुलना में आज मँझोली कंपनियों में बिकवाली का जोर रहा जबकि छोटी कंपनियों में लिवाली देखी गयी। बीएसई का मिडकैप 0.16 फीसदी यानी 19.52 अंक टूटकर 11,984.64 अंक पर पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप 0.03 प्रतिशत यानी 3.74 अंक चढ़कर 11,950.88 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 2,757 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,191 गिरावट में तथा 1,398 बढ़त में रहीं, जबकि 168 के शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी की 51 कंपनियों में से 28 गिरावट में, 22 बढ़त में रहीं। एक के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे।