दिवस की समाप्ति तक इसमें हल्का सुधार हुआ और यह 65.60 अंक की गिरावट के साथ 26,242.38 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की तरह निफ्टी भी 23.45 अंक की तेजी के साथ 8,105.85 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 8,112.55 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर और 8,053.25 अंक के निचले स्तर को छूता हुआ गत दिवस की तुलना में 21.10 अंक टूटकर 8,061.30 अंक पर बंद हुआ। बड़ी कंपनियों की तुलना में आज मँझोली कंपनियों में बिकवाली का जोर रहा जबकि छोटी कंपनियों में लिवाली देखी गयी। बीएसई का मिडकैप 0.16 फीसदी यानी 19.52 अंक टूटकर 11,984.64 अंक पर पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप 0.03 प्रतिशत यानी 3.74 अंक चढ़कर 11,950.88 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 2,757 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,191 गिरावट में तथा 1,398 बढ़त में रहीं, जबकि 168 के शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी की 51 कंपनियों में से 28 गिरावट में, 22 बढ़त में रहीं। एक के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे।