14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समर स्पेशल हेयर कट्स फॉर बॉयज

जयपुर। बाजार में ड्रेस से लेकर हेयर कट में काफी बदलाव आ गया है। इन दिनों ब्लंट कट, ...

2 min read
Google source verification

image

Super Admin

Jan 16, 2015

जयपुर। बाजार में ड्रेस से लेकर हेयर कट में काफी बदलाव आ गया है। इन दिनों ब्लंट कट, लेयर स्टेप्स, शॉट फ्रिजिस और फिलिक्स का ट्रेंड है। लोग समर में न्यूड मेकअप करना पसंद कर रहे हैं। अरदी कलर्स भी भी फैशन इन हैं।

इसी रेंज में हम आपको बता रहे हैं कुछ डिफरेंट हेयर कट। आप अपने लुक्स के हिसाब से ये स्टायल चूज कर सकते हैं। इन दिनों शॉर्ट हेयर कट्स और फ्रिंज कट्स ट्रेंड में हैं। इनमें विस्पी फ्रिंज, सॉलिड फ्रिंज, थिक, थिन फ्रिंज, लॉन्ग-शॉर्ट फ्रिंज और साइड फ्रिंज को खास तौर से पसंद किया जा रहा है।

साथ ही कई ऎसे हेयर कट को भी यंगस्टर्स पसंद कर रहे हैं, जो समर्स के अकॉर्डिग डिजाइन किए गए है। हेयर एक्सपट्र्स का मानना है कि पर्सन के फेस की शेप को देखने के बाद ही हेयर स्टाइल बनती है, क्योंकि सभी के चेहरों का आकार डिफरेंट होता है।

1.. शॉर्ट कर्ली - समर में यंगस्टर्स अपने स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर बेहद एक्टीव हो जाते हैं। इन दिनों शॉर्ट कर्ली बाल भी ट्रेंड में हैं। इसमें बालों को मीडियम लेंथ में काटकर सॉफ्ट कर्ली लुक दिया जाता है। यह हेयर कट हल्के बालों पर फबता है।

2. प्रैंक हेयर कट - प्रैंक हेयर कट एक फंकी स्टाइल है। इसमें बालों की लंबाई नॉर्मल होती है। सेंटर के बाल लंबे होते हैं, इन्हें जैल लगाकर सेट कर दिया जाता है और देखने में यह बिलकुल प्रैंक इंस्ट्रूमेंट की तरह लगता है।

2. शॉर्ट स्पाइक्स कट - हेयर एक्सपर्ट बताते हैं कि यंगस्टर्स डिफरेंट लुक के लिए शॉर्ट स्पाइक्स हेयर कट करवाते हैं। यह पार्टी के लिए परफेक्ट लुक देता है और जैल से सेट करने के बाद तो यह स्टाइल बहुत स्मार्ट दिखता है। इसके साथ ही शॉर्ट रेजर कट बॉयज एंड गल्र्स दोनों के बीच ट्रेंड में है। वैसे, यह हेयर कट सभी बालों पर फबता है, लेकिन घने बालों पर सबसे परफेक्ट लगता है। रेजर कट लॉन्ग और शॉर्ट में होता है।

3. एंड सीजर - इस कट में बालों के कार्नर पर हल्का सीजर चलाया जाता है। इससे ये फंकी लुक में दिखता है। इस ट्रेंड का फैशन बाइक बॉयज में काफी पॉपूलर है। एक्सपर्टस का कहना है कि ये स्टायल जैल से परफैक्ट सैट हो जाता है और हर दिन नया और डिफरेंट लुक देता है।

4. शॉर्ट टैपर कट - टैपर हेयर कट का जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। इसमें सिर के ऊपर के बालों को लंबी लेअर्स में काटा जाता है, जबकि गर्दन के पीछे और कान के आसपास के बाल शॉर्ट लेअर में होते हैं। इसे हिप-हॉपर स्टाइल भी कहा जाता है। साथ ही क्विफ हेयर कट भी काफी यूज हो रहा है, यह कट बेहद कॉमन है।

5. डार्क कलर आउट - स्टाइल एक्सपर्ट बताते हैं कि बालों में कलरिंग किसी भी डार्क कलर, खासकर रेड को बालों में लगवाना कोई भी पसंद नहीं कर रहा है। गर्मियों के चलते लोग डार्क कलर्स को अवॉइड कर रहे हैं, ताकि कूल लुक दिया जा सके। इन दिनों ब्लॉन्ड कलर्स के हाइलाइट्स और चॉकलेट ब्राउन कलर्स के हाइलाइट्स ट्रेंड में हैं।