19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हॉलीवुड सिट्कॉम सेंस-8 में अनुपम खेर की बेटी हैं टीना देसाईं

भारतीय नायिका टीना देसाई के अभिनय से सजे इस शो का पहला ट्रेलर दर्शकों के सामने आ चुका है

2 min read
Google source verification

image

Preeti Jain

May 18, 2015

 Tina Desai

Tina Desai

मुंबई। साइ फाइ
और एक्शन के चहितों के लिए 5 जून से एक और नया शो सेंस 8 शुरू होने जा रहा है।
वैकॉस्की द्वारा निर्मित यह नेटफ्लिक्स सीरिज है। भारतीय नायिका टीना देसाई के
अभिनय से सजे इस शो का पहला ट्रेलर दर्शकों के सामने आ चुका है। इस शो के ट्रेलर
में अनुपम खेर टीना देसाईं के पिता की भूमिका में नजर आ रहे हैं।

शो के पहले
कट में सभी कलाकारों से मिलवाया गया है जिससे यह बात पता चलती है कि इसका कॉन्सेप्ट
काफी लुभावना है। जिस तरह प्लॉट के जरिये इसकी कहानी का वर्णन किया है वह दर्शकों
के मन में कहानी को लेकर जिज्ञासा पैदा करती है।

इसकी कहानी विश्व के अलग
अलग देशों में रहनेवाले आठ लोगों की कहानी पर आधारित है जो एक घटना के तहत मानसिक
तथा भावनात्मक स्तर पर एक दूसरे से जुड जाते हैं। जैसा कि शो के ट्रेलर को देखकर इस
बात का अन्दाजा लगाया जा सकता है कि इंटेंस ड्रामा के साथ इसका एक्शन लाजवाब है।
इसमें लोगों की पहचान, लैंगिकता, विश्वास तथा मान्यताओं के विस्तृत स्वरूप पर ध्यान
केंद्रित करने की कोशिश की गई है जिसे हमनें मन के अतल गहराइयों में कहीं दफन कर
दिया है।

इसमें विशेष रूप से दिखाया गया है कि हम अजनबियों के साथ कैसे
रहते है। अपने प्यारों के साथ कैसे रहते हैं और जब अकेले रहते हैं तो कैसे रहते
हैं। सिर्फ यही नहीं इसमें यह भी दिखाया गया है कि तब हमारी प्रतिçRया क्या होती
है जब हमारी प्राइवेसी पर हमला होता है। इस सिलसिले में जब हमनें टीना से बात की तो
टीना ने कहा, सेंस 8 के ट्रेलर को देखकर पूरे विश्व की सांसे थम गई हैं। सभी इसे
देखने के लिए बेताब हैं। इसमें दो राय नहीं कि इसका प्लॉट काबिले तारीफ है। इस
ट्रेलर को देखकर मुझे जिस तरह की प्रतिक्रिया मिल रही है उससे मैं बेहद खुश हूं।


फिलहाल इसका शुरूआती भाग जितना बेहतरीन है। आगे की कहानी उससे भी अधिक
अमेजिंग होगी। गौरतलब है कि इससे पहले टीना देसाईं वर्ष 2011 में आई अपनी पहली
फिल्म "यह फासले" में अनुपम खेर की बेटी के रूप में नजर आ चुकी है।

ये भी पढ़ें

image