
Home
कई बार घर के डिजाइन में सुधार करवाना बड़ा मुश्किल काम साबित होता है। आप आर्किटेक्ट और इंटीरियर डिजाइनर की मदद ले सकते हैं, पर आपको यह जानकारी नहीं मिल पाती कि अंत में घर नजर कैसा आएगा। आपके मन में कई तरह के सवाल होते हैं, जैसे दीवारों के लिए कौनसा रंग सबसे अच्छा रहेगा, मौजूदा जगह के लिए किस तरह का फर्नीचर फिट बैठेगा और किस दीवार को हटाकर स्पेस बनाया जा सकता है। अगर किसी भी बदलाव से पहले आपको उसका वर्चुअल लुक देखने को मिल जाए, तो इससे आपको फैसला लेने में मदद मिलेगी और आपका समय व पैसा दोनों बचेंगे।
मैजिक प्लान
अगर आपको अपने कमरे के मौजूदा नक्शे के लिए फ्लोर प्लान चाहिए, तो आप मैजिक प्लान एप की मदद ले सकते हैं। यह आईओएस पर काम करता है। यह आपके आईओएस डिवाइस के जायरोस्कोप और कैमरा की मदद से एक प्वाइंट से दूसरे प्वाइंट तक की दूरी नापता है और फोटो लेता है। इन फोटोग्राफ्स के आधार पर यह फ्लोर प्लान तैयार करता है। इसे पीडीएफ फाइल के रूप में सेव कर सकते हैं। इसे ऑटोकैड डिजाइन फॉरमेट, एचटीएमएल या इमेज के रूप में रख सकते हैं और इस डिजाइन के आधार पर बदलाव कर सकते हैं।
गूगल स्कैचअप
यह फ्री गूगल सॉफ्टवेयर है। यह विंडोज और मैक ओएस एक्स के लिए है। इससे 3डी मॉडल्स बना सकते हैं। आप स्कैच से लेआउट तैयार कर सकते हैं या स्कैचअप 3डी वेयरहाउस से लेआउट मॉडल डाउनलोड कर सकते हैं। 3डी वेयरहाउस को लगातार बिल्ंिडग्स और फर्नीचर जैसी चीजों के नए मॉडल्स से अपडेट किया जाता है। इसमें दूसरे यूजर्स और ऑनलाइन शेयङ्क्षरग की मदद ली जाती है। इसका पेड वर्जन स्कैचअप प्रो भी है। इसमें एडवांस्ड डिटेलिंग, हाई रेज्योल्यूशन आउटपुट जैसे फीचर्स हैं।
तैयार कीजिए लेआउट
यहां घर का लेआउट तैयार कर सकते हैं। आप विजार्ड से मौजूदा लेआउट चुन सकते हैं। इसमें 2डी लेआउट नजर आता है, जो बाद में 3डी में बदल सकता है। 3डी लेआउट छोटी विंडो में आपके काम के साथ बनता जाता है। जब वेबसाइट के विस्तृत कलेक्शन में से फर्नीचर और डेकोरेटिव आइटम जोड़ते जाते हैं, तो 3डी लेआउट उसी तरह बदलता जाता है।
होम डेकोरेटर
यह एक मुफ्त आईओएस एप है। इसकी मदद से आप देख सकते हैं कि आपकी मौजूदा दीवारों पर अलग-अलग रंग किस तरह से नजर आते हैं। इसके लिए आपको एप में से ही कमरे का एक फोटोग्राफ लेकर अपने पसंदीदा रंग को चुनना होगा। आप बारी-बारी से दीवार के रंग बदलकर देख सकते हैं कि कौनसा रंग ज्यादा अच्छा लग रहा है। यह एप अपने आप ही फर्नीचर, लाइट्स और दूसरी चीजों को अलग कर देता है।
हाउस इंटीरियर डिजाइन आइडियाज
हाउज इंटीरियर डिजाइन आइडियाज एप डिजाइनिंग के लिए एक अलग तरीका अपनाता है। यह आपके आईओएस डिवाइस पर दुनियाभर के शानदार इंटीरियर के इमेज प्रस्तुत करता है। आप फोटोज को स्टाइल, रूम और प्रॉडक्ट के प्रकार के रूप में देख सकते हैं। आप दुनिया के मशहूर प्रोफेशनल आर्किटेक्ट्स के डिजाइन भी देख सकते हैं और उन्हें सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट्स पर शेयर कर सकते हैं।
डिजाइन डाइमेंशन्स
डिजाइनिंग के लिए यह एंड्राइड का एक मुफ्त एप है। इसमें घर या ऑफिस में काम आने वाले कॉमन आइटम्स की एक सूची मौजूद है। इसमें कुर्सी, स्पीकर, माइक्रोवेब्स, रेफ्रिजरेटर्स जैसी कई चीजें शामिल हैं। आप इन्हें अपनी सुविधा के मुताबिक अरेंज कर सकते हैं। यह औसत डाइमेंशन के साथ हर आइटम का 3डी इलस्ट्रेशन दिखाता है। इस तरह आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि क्या नया फर्नीचर घर में रखा जा सकता है।
शेयर करें डिजाइन
फ्लोर प्लानर पर आप तीन फ्लोर लेवल के साथ एक प्रोजेक्ट तैयार किया जा सकता है। शुरुआत में इंटरफेस आपको 2डी लेआउट दिखाता है। इसमें फर्नीचर और दूसरी चीजें जमाई जा सकती हैं। इसमें डे्रग और ड्रॉप का इस्तेमाल करके चीजें हटाई भी जा सकती हैं। इसके बाद आप 3डी लेआउट का चुनाव कर सकते हैं। एक बार काम पूरा होने के बाद आप इसे पीडीएफ बनाकर भी रख सकते हैं। इंटीरियर डिजाइनिंग में रुचि रखने वालों के लिए यह काफी उपयोगी है। इसकी वेबसाइट यह है- www.floorplanner.com
Published on:
14 Jul 2017 03:24 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
