
Attack on Sikh
लंदन। एक ब्रिटिश व्यक्ति को सिख दुकानदार के सर पर
ह्विस्की की बोतल से हमला करने के आरोप में 16 हफ्तों की जेल की सजा सुनाई गई है।
पगड़ी के कारण सिख की जान बच गई और उसे छोटी-मोटी चोटें आई हैं। नौ जून को 42
वर्षीय गुरपाल सिंह पर रोनाल्ड रिचर्डसन ने शराब की बोतल से हमला किया था। सिंह ने
रोनाल्ड को चॉकलेटों के पैसों का भुगतान करने के लिए कहा था।
सिंह की दुकान
में मौजूद अन्य ग्राहकों ने रोनाल्ड को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। सिंह को
हमले के बाद सुनने में काफी समस्या हो रही है और उनके सिर के किनारे सूजन भी आ गई
है।
सिंह ने कहा, सौभाग्य की बात थी कि मैंने हमेशा की तरह पगड़ी पहन रखी
थी। इसके कारण बोतल से हुए हमले से मेरी जान बच गई। मुझे गंभीर चोट भी लग सकती थी।
द मिरर की रपट के अनुसार, सिंह की नॉटिंघम में "द मीडॉस" नाम से किराना की दुकान
है। उन्होंने कहा कि रोनाल्ड ने केवल ह्विस्की के पैसे चुकाए थे, लेकिन उसने सात
पाउंड की डेरी मिल्क की चॉकलेट भी ली थीं।
रोनाल्ड (49) को शुक्रवार को
अदालत में पेश किया गया और चार महीने जेल की सजा के साथ उस पर 200 पाउंड का
जुर्माना भी लगाया गया। रपट के अनुसार, रोनाल्ड एक शराबी था और पारिवारिक
परेशानियों के कारण तनाव से गुजर रहा था।
Published on:
11 Oct 2015 08:03 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
