इसी बीच उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी साल अक्टूबर में भारत में होने वाले फीफा अंडर-17 विश्व कप के आयोजन का पूरी तरह से समर्थन किया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि यह प्रतियोगिता भारत में एतिहासिक बदलाव की शुरूआत कर सकती है। उन्होंने कहा, भारत 2017 में फीफा अंडर 17 विश्व कप की मेजबानी करने जा रहा है लेकिन सिर्फ टूर्नामेंट की सफल मेजबानी ही हमारा एकमात्र उद्देश्य नहीं होना चाहिए। फीफा अंडर 17 विश्व कप भारत 2017 बदलाव के लिए उत्प्रेरक होना चाहिए। इसका उद्देश्य देश के प्रत्येक बच्चे को फुटबॉल खेलने का मौका देना होना चाहिए।