मीरपुर (ढाका)। टीम इंडिया ने गुरुवार को शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप के अपने पहले गु्रप मैच में आयरलैंड को 79 रन से हरा दिया। अंडर-19 टीम के बल्लेबाज सरफराज खान ने 70 बॉल में 74 रनों की विस्फोटक पारी खेली। लेकिन 74 रनों की विस्फोटक पारी खेलने के बावजूद सरफराज निराश नजर आए। वे चाहते थे कि मजबूत शुरूआत के बाद उनकी फिफ्टी बड़े स्कोर 100-150 रनों में तब्दील हो। इससे साफ जाहिर होता है कि सरफराज के दिल में बड़ा स्कोर बनाने की भूख है। सरफराज ( 74) और वाशिंगटन (62) ने 17.2 ओवर में 110 रन की साझेदारी की जिससे भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट पर 268 रन बनाए।