24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शतक से चूके उन्मुक्त चंद फिर भी जीत गई दिल्ली

हरियाणा ने दिल्ली के सामने जीत के लिए 224 रन का लक्ष्य रखा था जिसे दिल्ली ने छह विकेट खोकर हासिल कर लिया।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shakti Singh

Oct 19, 2015

unmukt chand

unmukt chand

नई दिल्ली। सलामी बल्लेबाज
उन्मुक्त चंद केवल एक रन से शतक से चूक गए लेकिन उनकी और मिलिंद कुमार की शानदार
पारी के बूते दिल्ली ने हरियाणा को चार विकेट से हराकर रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच में
छह अंक हासिल किए। दिल्ली की टीम की यह लगातार दूसरी जीत है। हरियाणा ने दिल्ली के
सामने जीत के लिए 224 रन का लक्ष्य रखा था जिसे दिल्ली ने छह विकेट खोकर हासिल कर
लिया।

224 का पीछा करते हुए दिल्ली ने एक समय आसान जीत की ओर बढ़ रही थी
लेकिन उन्मुक्त चंद के 99 रन पर आउट होने के बाद मध्यक्रम लड़खड़ा गया। उन्मुक्त
आशीष हुड्डा की गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे। उनसे ठीक पहले नितीश राणा 25 रन
बनाने के बाद आउट हो गए। राणा और चंद ने तीसरे विकेट के लिए 81 रन जोड़े। 10 रन में
दो विकेट गंवाने के बाद दिल्ली का मिडिल ऑर्डर दबाव में आ गया।

अगले 19 रन
के भीतर दो विकेट और गिर गए इससे लगने लगा कि हरियाणा उलटफेर कर अपनी पहली जीत दर्ज
कर लेगा। लेकिन मिलिंद ने नाबाद 44 रन की पारी खेलकर दिल्ली को जीत की दहलीज पार
करा दी। उन्होंने प्रदीप सांगवान(11*) के साथ सातवे विकेट के लिए 42 रन कर अटूट
साझेदारी की। मिलिंद ने चौका जड कर टीम को जीत दिलाई। राजस्थान के खिलाफ पहले मैच
में एक अंक हासिल करने वाली दिल्ली की टीम के अब तीन मैच में 14 अंक है और वह ग्रुप
ए में टॉप पर है।

ये भी पढ़ें

image