21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 14 से 20 दिसंबर, 2014 तक आयोजित सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा- 2014 के परिणाम सोमवार को घोषित कर दिए गए। मुख्य परीक्षा में सफल रहे 3308 उम्मीदवारों को व्यक्तित्व परीक्षण एवं साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा लेकिन इसके लिए ई-कॉल लेटर जारी किए जाएंगे।

2 min read
Google source verification

image

vijay morya

Apr 15, 2015

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 14 से 20 दिसंबर, 2014 तक आयोजित सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा- 2014 के परिणाम सोमवार को घोषित कर दिए गए। मुख्य परीक्षा में सफल रहे 3308 उम्मीदवारों को व्यक्तित्व परीक्षण एवं साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा लेकिन इसके लिए ई-कॉल लेटर जारी किए जाएंगे।

इस साल मुख्य परीक्षा के परिणाम में एक माह की देरी हुई है। हर साल मध्य मार्च तक यह परिणाम आ जाता था। एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार 3308 उम्मीदवारों ने भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा तथा अन्य केन्द्रीय सेवाओं (ग्रुप 'क' तथा ग्रुप'ख') में चयन हेतु व्यक्तित्व परीक्षण के लिए अर्हता प्राप्त कर ली है। जबकि एक उम्मीदवार का परिणाम न्यायालय में विचारधीन मामले के निर्णय के अधीन रोक लिया गया है।

इन उम्मीदवारों का व्यक्तित्व परीक्षण एवं साक्षात्कार 27 अप्रेल से प्रारंभ होने की संभावना है जिसका विस्तृत कार्यक्रम आयोग की वेबसाइट पर प्रदर्शित कर दिया जाएगा। विज्ञप्ति के अनुसार इस बार व्यक्तित्व परीक्षण/साक्षात्कार हेतु कोई कागजी बुलावा पत्र जारी नहीं किया जाएगा बल्कि ई-कॉल लेटर वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।

ई-कॉल लेटर का पहला बैच, आयोग की वेबसाइट 18 अप्रेल तक प्रदर्शित कर दिया जाएगा। तत्पश्चात दूसरा और तीसरा बैच प्रदर्शित किया जाएगा। अर्हता प्राप्त वे उम्मीदवार, जिन्हें उक्त व्यक्तित्व परीक्षण/साक्षात्कार के प्रारंभ होने से कम से कम पांच दिन पहले आयोग की वेबसाइट से अपने ई-कॉल लेटर डाउनलोड करने में कठिनाई हो, वे संघ लोक सेवा आयोग कार्यालय से टेलीफोन नंबर 011-23385271, 011-23381125, 011-23098543 या फैक्स सं. 011-23387310, 011-23384472 पर संपर्क कर सकेंगे।

विज्ञप्ति के अनुसार उम्मीदवारों को व्यक्तित्व परीक्षण के समय आयु, शैक्षणिक योग्यताओं, समुदाय, शारीरिक विकलांगता आदि के अपने दावों के समर्थन में मूल प्रमाण पत्र तथा अन्य दस्तावेज जैसे प्रश्नावली, साक्ष्यांकन प्रपत्र एवं यात्रा भत्ता प्रपत्र आदि प्रस्तुत करने होंगे। अ.जा./अ.ज.जा./अ.पि.व. एवं शारीरिक विकलांगता से संबद्ध प्रमाण पत्र और प्रश्नावली, साक्ष्यांकन प्रपत्र एवं यात्रा भत्ता प्रपत्र आदि आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं।

जिन उम्मीदवारों ने अर्हता प्राप्त नहीं की है, उनके अंक-पत्र, अंतिम परिणाम (व्यक्तित्व परीक्षण के बाद) के प्रकाशित होने की तारीख से 15 दिनों के अंदर आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे तथा वेबसाइट पर 60 दिनों की अवधि के लिए उपलब्ध रहेंगे।