26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में जन्मे इंग्लिश किक्रेटर विक्रम सोलंकी लेंगे संन्यास 

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज विक्रम सोलंकी ने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। 39 वर्षीय बल्लेबाज विक्रम सोलंकी ने इंग्लैंड टीम के लिए 51 वनडे खेले हैं 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Bhup Singh

Sep 09, 2015

Vikram Solanki

Vikram Solanki

लंदन। इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज विक्रम सोलंकी ने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। 39 वर्षीय बल्लेबाज विक्रम सोलंकी ने इंग्लैंड टीम के लिए 51 वनडे खेले हैं जिसमें उन्होनें 27 के औसत से 1097 रन बनाए हैं। इसमें सोलंकी ने 2 शतक और 5 अर्द्धशतक भी जमाए हैं। वहीं सोलंकी ने 3 टी-20 में भी अपना योदगान दिया। विक्रम सोलंकी के नाम फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में 18,000 से ज्यादा रन शुमार हैं। जबकि लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होनें 11,000 से ज्यादा रन बनाए हैं।

विक्रम सोलंकी के नाम दुनिया का पहला सूपर स्बस्टीटूड फील्डर बनने का रिकॉर्ड भी शुमार है। सर्रे के बल्लेबाज विक्रम सोलंकी ने सर्रे क्रिकेट की वेबसाइट पर कहा कि मैं पिछले कई दिनों से इस फैसले पर विचार कर रहा था। मुझे ऎसा लगने लगा था कि अब मेरे अंदर क्रिकेट खत्म हो रहा है।

विक्रम सोलंकी ने कहा कि ये उनके लिए गर्व की बात है कि मैं दो बेहद बेहतरीन क्लब्स और इंग्लैंड की टीम के लिए खेला। साथ ही मैं उन सभी लोगों का भी धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होनें मुझे मेरे पूरे करियर में स्पोर्ट किया। विक्रम सोलंकी के सन्यास के बाद सर्रे क्रिकेट के डायरेक्टर एलेक स्टीवर्ट ने कहा कि विक्रम ने क्रिकेट फील्ड पर बहुत हाई-स्टैंडर्ड्स बनाए। वो एक बेहतरीन प्रोफशनल क्रिकेटर की तरह खेला।

विक्रम सोलंकी का जन्म भारत के राजस्थान के उदयपुर में हुआ। लेकिन 8 साल की उम्र में वो अपने परिवार के साथ इंग्लैंड के वोल्वरहैम्पटन शिफ्ट हो गए।

वर्कस्टरशायर के साथ ही विक्रम सोलंकी ने अपनी टीममेट के साथ भारतीय रणजी टीम राजस्थान के लिए साल 2006-07 में क्रिकेट खेला। विक्रम सोलंकी ने इंग्लैंड के ओपन कॉलेज से एलएलबी की डिग्री हासिल की है।