26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वार्न ने कहा, कोहली नंबर 3 का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

आस्ट्रेलिया के लिजेंड स्पिनर शेन वार्न ने भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को टी 20 फार्मेट का नंबर 3 का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी करार दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Kamal Singh Rajpoot

Apr 02, 2016

Shane warne

Shane warne

मुंबई। आस्ट्रेलिया के लिजेंड स्पिनर शेन वार्न ने भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को टी 20 फार्मेट का नंबर 3 का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी करार दिया है। वार्न ने कहा कि मौजूदा टी 20 क्रिकेट में नंबर 3 पॉजीशन पर बल्लेबाजी करने के लिए विराट से बेहतर कोई खिलाड़ी नहीं है। आपको बता दें कि विराट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए वर्ल्ड टी 20 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में मात्र 47 गेंदों पर 89 रनों की तूफानी पारी ख्खेली थी।

मैच में टीम इंडिया के प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए वार्न ने कहा कि टीम इंडिया ने मैच के दौरान मूल नियमों की अनदेखी की है जिसकी कीमत उसे टूर्नामेंट से बाहर होकर चुकानी पड़ी। उन्होंने कहा कि भारत की ओर से वे बहुत दुखी है क्योंकि टूर्नामेंट से पहले वे भारत को खिताब का प्रबल दावेदार मान रहे थे।

पूर्व लेग स्पिनर ने कहा, मेरा मानना है कि 192 अच्छा स्कोर है लेकिन टी20 में कुछ भी हो सकता है। जब क्रिस गेल सस्ते में आउट हो गया तब मुझे लगा कि भारत जीत जाएगा। लेकिन सिमंस और चार्ल्स ने भारत के हाथों से मैच छीन लिया। अब मेरी निगाह इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले फाइनल पर है।

ये भी पढ़ें

image