19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारतीय होने के नाते चोट पहुंचाती हैं उरी जैसी घटनाएं, जो हो रहा तकलीफदेहः विराट

मैच की जीत के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली ने कहा कि ऐसी घटनाएं उन्हें एक भारतीय होने के नाते चोट पहुंचाती हैं

less than 1 minute read
Google source verification

image

Abhishek Tiwari

Sep 26, 2016

Virat Kohli On Uri Attack

Virat Kohli On Uri Attack

कानपुर। पहला टेस्ट जीतने के बाद भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए। जब उनसे उरी आतंकी हमले के बारे में पूजा गया तब उन्होंने भी अपना दर्द बयान किया।

मैच की जीत के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली ने कहा कि ऐसी घटनाएं उन्हें एक भारतीय होने के नाते चोट पहुंचाती हैं। खास बात ये है कि इस मैच में भारत ने जीत के साथ ही न सिर्फ न्यूज़ीलैंड को हराया है, बल्कि पाकिस्तान से टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन का ताज भी छीन लिया है।




उरी घटना पर अपना दर्द बयान करते हुए विराट कोहली ने कहा कि अभी जो भी हो रहा है वो तकलीफदेह है। और हम समझ सकते हैं कि उन परिवारों पर क्या ग़ुजर रही होगी जिन्होंने अपने लाल खोए हैं।

आपको बता दें कि उरी आतंकी हमले में 18 जवान शहीद हो गए थे। हमले के बाद पीएम मोदी ने साफ कहा था कि दोषियों का बख्शा नहीं जाएगा।

गौरतलब हो कि कानपुर के ग्रीन पार्क मैदान में खेले गए पहले टेस्ट में भारत ने न्यूज़ीलैंड को 197 रनों से हराया है। इस जीत के साथ ही 3 टेस्ट मैचों की सीरीज़ में भारत न्यूज़ीलैंड से 1-0 से आगे हो गया है।

ये भी पढ़ें

image