
chris gayle hit 12 sixes in bangalore
नई दिल्ली। वेस्ट
इंडीज के तूफानी बल्लेबाज ने चार टेस्ट मैचों की सीरिज में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ
भारत को जीत का दावेदार माना है। गेल का कहना है कि भारत को उसकी धरती पर हराना
बेहद मुश्किल होगा। एक कार्यक्रम के सिलसिले में भारत आए गेल ने कहाकि अपनी जमीन पर
भारत बहुत ताकतवर है और इसके चलते उसे हराना बेहद कठिन काम है। इसके साथ ही
उन्होंने अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी भारत को दावेदार
बताया।
गेल ने भारत में स्पिनर्स की कमी पर कहाकि मैं हैरान हूं कि भारत में
अच्छे स्पिनर्स की कमी है। मुझे लगता था कि यहां बेहतरीन स्पिनर मौजूद है। कई बार
ऎसा होता है कि चीजें सही दिशा में नहीं जाती लेकिन मुझे भरोसा है कि भारत में
स्तरीय स्पिनर मौजूद है। वनडे और टी20 में जो कुछ हुआ हो टेस्ट में भारत मजबूत है।
उसने हाल ही में श्रीलंका को उसी की जमीन पर हराया था।
गेल का मानना है कि
टेस्ट में नंबर तीन पर विराट कोहली को ही उतरना चाहिए। ऎसा करके वह पारी को बेहतर
ढंग से संभाल सकते हैं। वह एक अलग क्रिकेटर है। धोनी और कोहली में अंतर पर उन्होंने
बताया कि दोनों अलग क्रिकेटर हैं। धोनी ने टीम इंडिया को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया।
मुझे कोहली और धोनी दोनों बेहतर नजर आते हैं।
Published on:
03 Nov 2015 01:54 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
