21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विराट बोले, आप मुझसे बड़े हैं मुझे सर न कहें, यहां एक ही सर हैं, वो हैं कुंबले

दुनियाभर में विराट कोहली क्रिकेट के मैदान पर अपने आक्रामक रवैए के लिए जाने जाते हैं, लेकिन मैदान के बाहर उनका बर्ताव बिलकुल अलग है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Bhup Singh

Jul 06, 2016

Virat Kohli

Virat Kohli

नई दिल्ली। दुनियाभर में विराट कोहली क्रिकेट के मैदान पर अपने आक्रामक रवैए के लिए जाने जाते हैं, लेकिन मैदान के बाहर उनका बर्ताव बिलकुल अलग है। वेस्टइंडीज दौरे पर रवाना होने से पहले टीम इंडिया के कप्तान कोहली और अनिल कुंबले पत्रकारों के सवालों को जवाब दे ही रहे थे कि एक पत्रकार ने कोहली से सवाल पूछना शुरू किया।

अपने सवाल की शुरुआत उन्होंने 'कोहली सर..मैं जानना चाहता हूं...' से की। तो कोहली ने पत्रकार को वहीं रोका और कहा, 'आप मुझसे बड़े हैं, आप मुझे सर न कहें.. इस कमरे में एक ही सर हैं, वो हैं अनिल कुंबले सर, आप मुझे सिर्फ विराट ही कहें।'

कोहली के इस जवाब ने माहौल को काफी आरामदायक कर दिया और करीब 1 घंटे तक कोहली और कुंबले ने मीडिया के हर सवाल का जवाब दिया। दो राय नहीं कि कोहली के बर्ताव में पिछले 18 महीनों में काफी बदलाव आया है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट कोहली ने एक पत्रकार को जमकर भला-बुरा कहा था। उस समय बीसीसीआई ने कोहली को हिदायत दी थी कि वह पत्रकारों के साथ ऐसा व्यवहार न करें। अब वक्त बदल चुका है और उसके साथ विराट का बर्ताव भी। देखना यह है कि वह अपने अच्छे मूड को कुछ कड़े सवालों के दौरान भी बरकरार रख पाते हैं या नहीं।

ये भी पढ़ें

image