डोल्फ ने कहा- यह शानदार अनुभव था और हम वीरेंद्र के आभारी है जिन्होंने हमें क्रिकेट खेलने का पहला अनुभव दिलाया। डब्ल्यूडब्ल्यूई लाइव इंडिया में इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में डोल्फ और चार्लोट सहित विश्व हैवीवेट चैंपियन रोमन रीगन्स, बिग शो, डेमोन केन और कई अन्य पहलवान हिस्सा लेंगे।