लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की ओर से ओपनर मार्टिन गुप्तिल ही 34 रन की बड़ी पारी खेल सके। कप्तान केन विलियम्सन (13),कॉलिन मुनरो(20),ग्रैंडहोमे(11) और सेंटनर(15) रन बनाकर सस्ते में आउट हुए। कीवी बल्लेबाजों को सस्ते में निपटाने का श्रेय आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को जाता है। तेज गेंदबाज स्टार्क नने 34 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट निकाले। जोश हेजलवुड ने एक विकेट और पैट कङ्क्षमस, जेम्स फाकनर तथा ट्रेविस हेड ने न्यूजीलैंड के दो -दो विकेट लिए।