मैनचेस्टर. रिकॉर्ड प्रदर्शन के साथ स्टार फुटबॉलर वेन रूनी ने यूरोपा लीग टूर्नामेंट में अपने क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड को फेनूर्ड के खिलाफ 4-0 से शानदार जीत दिला दी। इसी के साथ क्लब अंतिम 32 में पहुंचने के भी करीब आ गया है। ओल्ड ट्रेफर्ड में हुए मुकाबले में रूनी ने डच टीम के खिलाफ ओपनिंग गोल किया जो इस लीग में उनका 39वां गोल था।