18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धोखा देने के लिए नहीं, इन 5 अजीबोगरीब कारणों से मर्द करते हैं फ्लर्ट!

ज्यादातर मर्दों को फ्लर्ट करना अच्छा लगता है। आखिर वे ऐसा क्यों करते हैं? अगर आप एक महिला हैं, तो जरूर जानें...

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sangeeta Chaturvedi

Apr 06, 2016

flirt

flirt


ज्यादातर मर्दों को फ्लर्ट करना अच्छा लगता है। आखिर वे ऐसा क्यों करते हैं? अगर आप एक महिला हैं, तो जरूर जानें...

1- भले ही आपको विश्वास न हो, लेकिन बहुत से मर्द फ्लर्ट इसलिए करते हैं, क्योंकि इससे उनमें कॉन्फिडेंस आता है। उन्हें लगता है ऐसा करने के लिए बहुत विश्वास की जरूरत होती है। ऐसे में जब सक्सेसफुली फ्लर्ट कर लेते हैं, तो उन्हें लगता है वे बहुत कुछ कर सकते हैं। कई पुरुषों को लगता है फ्लर्ट करना एक कला है। वे इसमें माहिर हैं, उन्हें यह बात अच्छी लगती है।

2- कई मर्द इसलिए फ्लर्ट करते हैं कि अपनी बात आगे बढ़ा सकें। हालांकि ये रास्ता सही नहीं होता, लेकिन उनके दिमाग में यही होता है कि फ्लर्ट करने से बात बन जाएगी। ये उन्हें आसान तरीका लगता है लड़की पटाने का। वास्तव में फ्लर्ट का मतलब है इश्कबाजी करना। इश्कबाजी करना ज्यादातर पुरुषों को पसंद होती है।

3- फ्लर्ट करने से पुरुष रिचार्ज रहते हैं। उन्हें एनर्जी मिलती है। उन्हें लगता है कि फ्लर्ट करना उनके लिए एक टास्क है, जिसे पूरा करना मेहनत का काम है।

4- कुछ पुरुष इसे एंटरटेनमेंट के तौर पर देखते हैं और एक साथ कई लड़कियों को फ्लर्ट करते हैं। हालांकि जब वे किसी एक के साथ सीरियस होते हैं, तब फ्लर्ट करना छोड़ देते हैं।

5- किसी रिश्ते की शुरुआत के लिए भी मर्द फ्लर्ट करते हैं।