
नई दिल्ली। पिछले दो साल से जारी अफवाह के बाजार को विराम देते हुए आखिरकार जानी मानी तकनीकी कंपनी अमेजन ने अपना बहुचर्चित फायरफोन बाजार में उतार ही दिया।
यह जानना काफी रोचक रहेगा कि इस फोन की 119 डॉलर यानि कि भारतीय रूपए में 1100 रूपए की कीमत इसके फीचर के मुकाबले कम होगी या ज्यादा!
फायरफोन अपने 3डी शॉपिंग अनुभव व मोबाइल की खास सेवाओं को लेकर काफी चर्चाओं के केंद्र में रहा था। आइए जानते हैं इसके खास फीचर्स के बारे में
ऑपरेटिंग सिस्टम
इसका ओएस फायर ओएस-3.5 पॉपूलर एण्ड्रायड का एक निचला वर्जन ही है और उससे कमतर ही दिखाई पड़ता हेै। हालांकि यूजर इस फोन में लोड एप्स को किसी भी ऑर्डर में देख सकते हैं।
डिस्प्ले
इसका 720 पिक्सल का रिजॉल्यूशन इसको एचडी लुक वाला बनाता है। लेकिन यह एपल के रेटिना डिस्प्ले से उन्नीस ही पड़ता है। प्रोटेक्शन के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास लगा है।
प्रोसेसर
इसमें लगा क्वॉडकोर स्नैपड्रेगन 800 सीपीयू इस कीमत में बेहतरीन प्रोसेसर साबित होगा।
स्टोरेज
इसमें दो वर्जन क्रमश: 32 जीबी और 64 जीबी आते हैं। इसके अलावा इसमें अमेजन के कंटेंट को स्टोर करने के लिए फ्री क्लाउड स्टोरेज भी है।
कैमरा
इसका रियर कैमरा 13 एमपी का और फ्रंट कैमरा 2.1 एमपी काफी बेहतरीन हैं। दोनों कैमरा 1080 पिक्सल का वीडियो बनाने में सक्षम हैं।
Published on:
16 Jan 2015 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
