
Messi
नई दिल्ली। प्रतिष्ठित फुटबॉल कप कोपा अमेरिका में स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी दो वजहों से सुर्खियों में बने हुए है। पहली वजह अपनी टीम अर्जेटीना को टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचाना। मेसी ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे है। सेमी फाइनल मुकाबले में मेसी ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का 55वां गोल दागा।
दूसरी टूर्नामेंट में पहली बार मेसी बढ़ी हुई दाढ़ी के साथ नजर आ रहे है। मेसी की दाढ़ी उनके फैंस के लिए चर्चा का विषय बनी हुई है। आमतौर पर मेसी अपने चॉकलेटी लुक के कारण जाने जाते है। वे हमेशा ही मैदान में क्लीन शेव्ड में नजर आते है लेकिन इस बार पहली बार वे दाढ़ी वाले लुक में नजर आ रहे है।
मेसी के चाहने वालों के दिमाग में एक सवाल रह रहकर आ रहा है कि उनकी बढ़ी हुई दाढ़ी का राज आखिर क्या है। मेसी ने इसका 'गोलमोल' जवाब देकर प्रशंसकों की इस उत्सुकता को और बढ़ा दिया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मेसी ने कहा है कि वे फाइनल से पहले अपनी दाढ़ी नहीं काटने जा रहे। मीडिया की खबरों के मुताबिक, मेसी की दाढ़ी के साथ अर्जेंटीना ने कोपा अमेरिका कप में अब तक सफलताएं अर्जित की है और मेसी की टीम अब 'इसी तरह' आगे बढ़ते हुए कोपा अमेरिका कप चैंपियन बनने पर ध्यान केंद्रित किए हैं।
28 साल के मेसी ने हाल ही में ये बयान कहते हुए अपनी बढ़ी हुई दाढ़ी को लेकर सस्पेंस और बढ़ा दिया था कि अगर उन्होंने शेव बनाना भी चाही तो टीम के साथी खिलाड़ी किसी भी हालत में यह नहीं करने देंगे। अर्जेंटीना टीम टूर्नामेंट में शानदार फाइनल करते हुए कोपा अमेरिका कप के फाइनल में पहुंच गई है और अब तो शायद यही लगता है कि मेसी रविवार के फाइनल मुकाबले के बाद ही अपने लुक में बदलाव करेंगे।
Published on:
23 Jun 2016 06:03 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
