
नई दिल्ली। यह कार केवल 24 घंटों में ही बनकर तैयार हो जाएगी। यानि कि कार बुक कराने, पेमेंट कर उसकी डिलीवरी के लिए महीनों इंतजार के दिन अब लदने वाले हैं।
जी हां, दुनिया की पहली 3डी प्रिंटेड कार बनकर अगले 12 महीनों में ही सड़क पर दौड़ने को तैयार है
स्ट्राटी नामक यह 3डी कार असल में एक इलैक्ट्रिक कार है जिसको एक शिपिंग कंटेनर की साइज वाले एक प्रिंटर से प्रिंट किया जाता है। डिजाइन से लेकर फिनिश तक के काम में केवल साढ़े चार महीनों का समय लगा जो कि आम कारों की तुलना में काफी कम है।
स्ट्राटी को बनाने वाली लोकल मोटर्स के सीईओ रोजर्स के मुताबिक भविष्य में आने वाले मॉडल्स के लिए यह समय केवल 6 हफ्तों तक ही सीमित होगा जबकि प्रिंटिंग में 24 घंटे का ही समय लगेगा।
Published on:
16 Jan 2015 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
