22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फोन में कॉल करने वाले की सुगंध पहचान सकेंगे आप

स्कॉटलैंड की एक इलेक्ट्रॉनिक कंपनी ऐसी तकनीक विकसित कर रही है जिससे फोन के माध्यम से गंध भेजी जा सकती है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vikas Gupta

Jun 20, 2016

scent mobile phone

scent mobile phone

लंदन। कैसा हो अगर आपका सेल फोन, स्मैल फोन में तब्दील हो जाए? सुनने में आपको अजीब लगे लेकिन जल्द ही हो सकता है कि आपके फोन में आ रहे कॉल को आप सिर्फ सूंघ कर ही पहचान जाएं कि कौन फोन कर रहा है। स्कॉटलैंड की एक इलेक्ट्रॉनिक कंपनी ऐसी तकनीक विकसित कर रही है जिससे फोन के माध्यम से गंध भेजी जा सकती है।

इस तकनीक से वास्तविक गंध एक फोन से दूसरे फोन तक नहीं जाएगी, बल्कि फोन में लगा स्पेशल कार्ड आपको सुगंध का अनुभव कराएगा। यह तकनीक इंग्लैंड की वॉरविक यूनिवर्सिटी में ऑलफेक्शन रिसर्च ग्रुप बनाने वाले जॉर्ज डाड की है, जिन्होंने एक छोटे से एरिया में सुगंध के कणों को बांधने का तरीका तैयार किया है।

इस तकनीक का इस्तेमाल कर एक सिम के आकार का कार्ड फोन में लगाया जाएगा जो सैकड़ों तरह की सुगंध फेंकेगा। इस तकनीक के निर्माताओं का कहना है कि इससे सेल फोन यूजर को एक पल में पता चल जाएगा कि कौन उन्हें फोन कर रहा है। यह एक तरह से आपकी नाक के लिए बने कॉलर आईडी की तरह उपयोगी होगी, ताकि आप सुगंध से ही फोन करने वाले व्यक्ति को पहचान जाएं।

इस कार्ड में अलग-अलग तरह की सैकड़ों सुगंध होंगी जो कॉलर के आधार पर तय होंगी। इस तकनीक के निर्माताओं का दावा है कि हमें पूरा विश्वास है कि यह तकनीक मोबाइल की दुनिया में बेहद नई और उपयोगी होगी। साथ ही नई तकनीकों के शौकीन लोगों को अपने फोन का यह नया फीचर खासा पसंद आएगा।

ये भी पढ़ें

image