इस तकनीक से वास्तविक गंध एक फोन से दूसरे फोन तक नहीं जाएगी, बल्कि फोन में लगा स्पेशल कार्ड आपको सुगंध का अनुभव कराएगा। यह तकनीक इंग्लैंड की वॉरविक यूनिवर्सिटी में ऑलफेक्शन रिसर्च ग्रुप बनाने वाले जॉर्ज डाड की है, जिन्होंने एक छोटे से एरिया में सुगंध के कणों को बांधने का तरीका तैयार किया है।