
जयपुर। गर्मी के मौसम का बालों पर विपरीत असर होता है। पसीने की वजह से बाल चिपचिपे, रूखे और बेेजान हो जाते हैं। ऎसे में इन पर ध्यान देना बेहद जरूरी है। यदि इनकी सही देखभाल न की जाए तो ये टूटकर गिरने लगते हैं। बालों को सुलझाने के आसान उपाय-
बालों को किसी अच्छे कंडिशनर से धोएं और इन्हें सुखाकर कंघी के लिए तैयार करें। जेल या तेल न लगाएं।
चौड़े दांतों वाली कंघी लें और उसे बालों की एक-एक लट पर हल्के हाथों से चलाएं। इस तरह सभी बालों को सुलझा लें।
बालों को सुखाने के लिए ब्लोअर का इस्तेमाल न करें। इससे बालों की जड़ें कमजोर हो सकती हैं।
बाल खुला रखने की प्रवृत्ति से बचिए। इन्हें क्लचर, बैंड से बांधिए या जूड़ा बनाइए और रात को बालों में तेल लगाना न भूलें।
Published on:
16 Jan 2015 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
