12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

…यहां करेंगे मोदी-राहुल आमने-सामने बहस!

देश को आगे बढ़ाने के लिए युवा किस तरह के कदम उठाना चाहते हैं। यह देखने को मिलेगा, यूथ वैलफेयर एंड सोशल रिफॉम्स सोसायटी की ओर से जयपुर में 18-19 जुलाई को होने वाली 'जयपुर यूथ पार्लियामेंट-2015' में।

less than 1 minute read
Google source verification

image

madhavsharma sharma

Jul 11, 2015

देश को आगे बढ़ाने के लिए युवा किस तरह के कदम उठाना चाहते हैं। यह देखने को मिलेगा, यूथ वैलफेयर एंड सोशल रिफॉम्स सोसायटी की ओर से जयपुर में 18-19 जुलाई को होने वाली 'जयपुर यूथ पार्लियामेंट-2015' में।

दो दिवसीय कार्यक्रम में देशभर से आए सैकड़ों प्रतिभागी 'यूनिफॉर्म सिविल कोड' सब्जेक्ट पर विचार रखेंगे। साथ ही जनहित से जुड़े दूसरे मुद्दों पर भी समाधान निकालेंगे। आयोजन का उद्देश्य युवाओं में जागृति पैदा करने साथ भविष्य की बागडोर संभालने वाली पीढ़ी को देश के विकास में सहायक मुद्दों से अवगत करवाना है। समारोह का मीडिया पार्टनर पत्रिका प्लस और डिपार्टमेंट ऑफ साइकोलॉजी, आरयू सहयोगी है।

मोदी और राहुल रखेंगे अपनी बात!
सोसायटी के प्रेसिडेंट चिन्मय सक्सेना ने बताया कि 'पार्लियामेंट की तर्ज पर समारोह में सत्ता पक्ष और विपक्ष अपनी भूमिका निभाएंगे। कोई नरेन्द्र मोदी बनेगा, तो काई राहुल गांधी, कोई सोनिया गांधी, तो कोई स्मृति ईरानी। साथ ही लोकसभा कमेटी भी बनाई जाएगी।
youth parliament

कार्यक्रम में राजस्थान के कल्चर और हैरिटेज को प्रमोट करने के लिए विभिन्न गतिविधियां भी होंगी।' पार्लियामेंट करवाने वाली इस संस्था में शहर के चिन्मय सक्सेना, स्मिती सक्सेना, रोहन पारीक, मृदुल गोस्वामी, मीनल भार्गव, अक्षय मालू और सौम्या शर्मा प्रमुख युवा सदस्य हैं। पार्लियामेंट से जुड़ी अन्य जानकारी http://jaipuryouthparliament.com/ से ली जा सकती है। कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए 9636866984 पर संपर्क कर सकते हैं।