यूकी ने जीत के बाद जूनियर खिलाडिय़ों को अपने संदेश में कहा, यदि आप अच्छा करना चाहते हो तो अपने खेल के प्रति पूरी तरह समर्पित रहो। महिला एकल में गेल की तरफ से खेल रहीं प्रेरणा भांबरी ने ओएनजीसी की ध्रुति वेणुगोपाल के दूसरे सेट के संघर्ष पर काबू पाते हुए 6-1,7-5 से जीत हासिल की। प्रेरणा से पहला सेट आसानी से हारने के बाद ध्रुति ने दूसरे सेट में बेहतर प्रदर्शन करते हुए प्रेरणा को संघर्ष कराया।