
मठारदेव मेला : रामसत्ता प्रतियोगिता में श्रद्धा मंडल भोपाल ने जीती स्पर्धा
सारनी. मेला परिसर में बाबा मठारदेव मेला समिति के तत्वावधान में आयोजित रामसत्ता प्रतियोगिता 24 घंटे चली। यह प्रतियोगिता श्रद्धा मंडल भोपाल ने जीती। सोमवार रात 10 बजे सतपुड़ा ताप गृह के अतिरिक्त मुख्य अभियंता पीसी निमारे ने पूजन कर बाबा मठारदेव की आरती उतारकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस मौके पर मेला समिति के अध्यक्ष डीके गौतम, सचिव ओएस राजपूत, कैशियर आरपी द्विवेदी, अमरीश रघुवंशी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। इसके बाद जमदई आमला की श्रीकृष्ण रासत्ता मंडल ने प्रस्तुति दी।
यह रहे विजेता
स्पर्धा में स्वर संगीत मंडल लोनिया, श्रीशारदा मंडल खैरवानी, श्रीत्रिमूर्ति मंडल टोटीडोह, श्रीश्याम आदर्श मंडल बगडोना, श्रीहरि मंडल डांडीवाड़ा, श्रीकृष्ण सुदर्शन मंडल होशंगाबाद, श्रीकृष्ण मंडल जमदेही, आदर्श सरस्वती मंडल डोडावानी, मधुर मंडल देशावाड़ी, शिवज्योति मंडल तिलाडिय़ा, श्रीबजरंग मनोहर मंडल पथरोटा होशंगाबाद, श्रीश्रद्धा मंडल भोपाल ने अपनी प्रस्तुति दी। रामसत्ता प्रतियोगिता में मंडली की आकर्षक परिधान और पारंपरिक नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा। निर्णायक सीएस वर्मा, गोंडू यादव, सुनहरी यादव, घनश्याम यादव, राजकुमार यादव, मलैया, श्याम सुंदर यादव रात भर मौजूद रहे। कार्यक्रम में एके खुरापा, प्रभात कुमार, विनय मालवीय, विशाल फोफसे, पीएल लोखंडे समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। श्रद्धा मंडल भोपाल ने रामसत्ता प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 15 हजार 1 रुपए प्राप्त किया।वहीं शिव ज्योति मंडल ने द्वितीय और मधुर मंडल देशावाड़ी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
दो दिनों तक चली डंढार प्रतियोगिता
सारनी. मकर संक्रांति के अवसर पर विशाल आदिवासी गोंडी डंडार प्रतियोगिता का आयोजन छोटा मठारदेव पुरानी सारनी में किया गया। जिसमें जिले भर से 27 मण्डलों ने भाग लिया। आदिवासी संस्कृति वेशभूषा पर अपनी प्रस्तुति धूमधाम से सभी मंडलों ने दी।प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर के मुद्दे जैसे नागरिता संसोधन बिल और जनगणना 2021, पांचवी अनुसूची, वन अधिकार 2006 से जनजाति समुदाय कैसे प्रभावित होगा। गायन के माध्यम से जागरूकता प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप राकेश महाले, सुरेश वाडि़वा, राजेन्द्र मरकाम, मंगल सिंह धुर्वे, अशोक उइके, छोटू सिंह उइके, बंशी, नंदलाल उइके, अनिल मर्सकोले, राजू नर्रे, देवसिंह काकोडिय़ा, गुड्डू नर्रे, सुखमन सलाम उपस्थित रहे।
Published on:
16 Jan 2020 08:21 pm
बड़ी खबरें
View Allहोशंगाबाद
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
