
बापू का सम्मान.... कॉलेज में दस दिनों में तैयार होगा गांधी स्तंभ, 30 जन को होगा अनावरण,बापू का सम्मान.... कॉलेज में दस दिनों में तैयार होगा गांधी स्तंभ, 30 जन को होगा अनावरण,बापू का सम्मान.... कॉलेज में दस दिनों में तैयार होगा गांधी स्तंभ, 30 जन को होगा अनावरण
पिपरिया. शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मप्र शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश पर गांधी स्तंभ निर्माण का भूमिपूजन समारोह पूर्वक किया गया। ंगांधी स्तंभ महज 10 दिनों में बनकर तैयार होगा और 30 जनवरी को इसका अनावरण भी हो जाएगा। इसके लिए गुरुवार को कालेज में भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मध्यप्रदेश शासन की योजना के तहत महाविद्यालय में जनभागीदारी समिति के तत्वावधान में गांधी स्तंभ निर्माण भूमिपूजन समारोह पूर्वक किया गया। अतिथियों ने कुदाली चलाकर निर्माण की आधार शिला रखी। मुख्य अतिथि पूर्व नपाध्यक्ष गनपत सिंह राजपूत ने महात्मा गांधी के राष्ट्र को दिए योगदान पर प्रकाश डाला और उनके बताए आदर्शो पर छात्र-छात्राओं से चलने का आव्हान किया। कार्यक्रम अध्यक्ष अशोक पालीवाल ने गांधी जी के स्वतंत्रता संग्राम में दिए योगदान और सर्वधर्म समभाव, भाइचारे, एकता अखंडता पर उद्बोधन दिया। जनभागीदारी समिति अध्यक्ष आदित्य पलिया ने अतिथियों की उपस्थिति का आभार मानते हुए समय सीमा में स्तम्भ निर्माण पूर्ण कराने की बात कही। बतौर अतिथि डॉ. सतीश कटकवार, पूर्व विधायक अर्जुन पलिया, तुलाराम बेमन, अशोक पुरोहित, श्याम बिहारी पालीवाल, सीमा कटकवार, हरीश बेमन आदि वरिष्ठ नागरिक, प्रबंधन उपस्थित रहा। प्राचार्य कमल वाधवा ने गांधी स्तंभ निर्माण संबंधी जानकारी से अतिथियों को अवगत कराया।
भूमि पूजन के साथ ही निर्माण शुरू
शासकीय कॉलेज में भूमि पूजन के तत्काल बाद निर्माण संबंधी कार्य शुरु कर दिया गया। स्तंभ मैदान तैयार करने पेवर्स ब्लॉक, मटेरियाल डालना शुरु हो गया। 26 जनवरी तक स्तंभ बनकर तैयार हो जाएगा वहीं 30 जनवरी शहीद दिवस को गांधी स्तंभ का अनावरण भी तय कर दिया गया है।
छह फीट होगी ऊंचाई,ग्रेनाइट पर अंकित होगा इतिहास
गांधी स्तंभ की ऊंचाई करीब 6 फीट रहेगी इसमें 4 फीट का स्तंभ निर्माण होगा और 2 फीट करीब गांधी प्रतिमा लगेगी। ग्रेनाइट पत्थरों पर महात्मा गांधी के कार्यकाल का पूरा इतिहास की जानकारी लिखी जाएगी। 10 गुणा 10 मीटर चबूतरे के साथ बगीचा व प्रवेश द्वार तैयार होगा। प्रबंधन ने स्तंभ निर्माण की लागत करीब एक से डेढ लाख रुपए आंकी है।
Published on:
17 Jan 2020 02:39 pm
बड़ी खबरें
View Allहोशंगाबाद
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
