7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसपी की बड़ी कार्रवाई, प्रभारी निरीक्षक लाइन हाजिर, 6 इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर के कार्य क्षेत्र में परिवर्तन

6 inspectors and sub inspector transfer, one police line उन्नाव में इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर के कार्य क्षेत्र में बड़ा बदलाव किया गया है। एक थाना प्रभारी इंस्पेक्टर को पुलिस लाइन भेजा गया है। महिला थाना और साइबर थाना प्रभारी के कार्य क्षेत्र में भी बदलाव किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर

6 inspectors and sub inspector transfer, one police line उत्तर प्रदेश के उन्नाव में छह इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया गया है। सबसे बड़ा उलटफेर थाना बिहार में हुआ है। जहां के प्रभारी निरीक्षक को पुलिस लाइन भेजा गया है। इसके अतिरिक्त साइबर थाना, जन सूचना प्रकोष्ठ और महिला थाना के प्रभारी के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। नए साल में जिले में स्थानांतरण की पहली सूची पुलिस मीडिया सेल से जारी की गई है।

यह भी पढ़ें: कानपुर-कन्नौज रेलवे ट्रैक के किनारे मिला गैस सिलेंडर अपडेट, छह सदस्यीय स्पेशल टीम को मिली जांच

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर के कार्य क्षेत्र में परिवर्तन किया गया है। मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार बिहार थाना के प्रभारी निरीक्षक सुरेश चंद्र मिश्र को पुलिस लाइन आने का आदेश जारी किया गया है। उनकी जगह पर उपनिरीक्षक सुब्रत नारायण को थानाध्यक्ष बिहार बनाया गया है। जो अभी तक जन सूचना प्रकोष्ठ के प्रभारी थे। इसके अतिरिक्त महिला इंस्पेक्टर रेखा सिंह को साइबर थाना के प्रभारी निरीक्षक से महिला थाना का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।

महिला थाना प्रभारी के कार्य क्षेत्र में भी बदलाव

पुलिस मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार सफीपुर थाना के अतिरिक्त निरीक्षक ज्ञान प्रकाश तिवारी को साइबर थाना का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। इंस्पेक्टर राम बचन भारती को अतिरिक्त निरीक्षक थाना बिहार से अतिरिक्त निरीक्षक थाना सफीपुर भेजा गया है। जबकि महिला उप निरीक्षक अर्चना को महिला थानाध्यक्ष के पद से हटाते हुए प्रभारी जन सूचना प्रकोष्ठ बनाया गया है।