7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कानपुर-कन्नौज रेलवे ट्रैक के किनारे मिला गैस सिलेंडर अपडेट, छह सदस्यीय स्पेशल टीम को मिली जांच

Gas cylinder found near Kanpur Kannauj railway track कानपुर में रेल पटरी के किनारे एलपीजी गैस सिलेंडर मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस के आला अधिकारियों ने घटनास्थल की जांच की। सीसीटीवी फुटेज को भी देखा जा रहा है। एसपी रेलवे ने जांच के लिए टीम का गठन है।

2 min read
Google source verification
मौके का निरीक्षण करते अधिकारी गण

Gas cylinder found near Kanpur Kannauj railway track कानपुर-कन्नौज-फर्रुखाबाद रेलवे ट्रैक के किनारे छोटा गैस सिलेंडर के मिलने की खबर से रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने सिलेंडर को अपने कब्जे में लिया। जो 5 किलो का खाली सिलेंडर था। अब पूरे मामले की जांच कर रही है। एसपी रेलवे ने 6 लोगों की स्पेशल टीम बनाई है। सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है। आसपास के गांव में लोगों से पूछताछ की जा रही है। निरीक्षण के दौरान पुलिस को मौके पर एक बोरी भी बरामद हुई है। अनुमान लगाया गया कि इसी में सिलेंडर लाया गया था। ‌4 महीने पहले यहीं से थोड़ी दूरी पर सिलेंडर मिलने की घटना हो चुकी है। घटना के समय कालिंदी एक्सप्रेस गुजर रही थी‌। घटना शिवराजपुर थाना क्षेत्र के बर्राजपुर रेलवे स्टेशन के पास का है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ कानपुर राजमार्ग पर बिछी कोहरे की चादर, विजिबिलिटी हुई 10 मीटर से कम, रेंग रहे वाहन

उत्तर प्रदेश के कानपुर में रेलवे पुलिस घटना की जांच कर रही है। पुलिस को क्रॉसिंग के पास झाड़ियां में सिलेंडर मिला। पास में ही बोरी भी पड़ी हुई थी। अनुमान लगाया गया कि सिलेंडर को इसी बोरी में रखकर लाया गया था। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। फर्रुखाबाद रेलवे थाना में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इसी स्थान से थोड़ी दूरी पर 4 महीने पहले भी एलपीजी गैस से भारत सिलेंडर मिला था। उस समय कालिंदी एक्सप्रेस मौके से गुजर रही थी।

क्या कहते हैं एसपी रेलवे?

रेलवे क्रॉसिंग के आसपास के गांव में लोगों से रेलवे पुलिस पूछताछ कर रही है। आरपीएफ और जीआरपी दोनों को ही जांच में लगाया गया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक रेलवे अभिषेक वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। छह सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को देखा जा रहा है।