
Meat, fish shops closed tomorrow, order placed, know reason? उन्नाव में महावीर जयंती के अवसर पर नगर पालिका क्षेत्र की मीट मछली की सभी दुकान बंद रहेगी। दुकानदारों को इस संबंध में नोटिस जारी किया गया है। यदि कोई दुकानदार दिए गए निर्देशों का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ नगर पालिका की तरफ से कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने यह जानकारी दी है।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में नगर पालिका क्षेत्र में संचालित बड़ी संख्या में मीट मछली की दुकान संचालित है महावीर जयंती के अवसर पर अहिंसा का संदेश देने के लिए मीट मछली की दुकानों को बंद रखा जाता है इस वर्ष 10 अप्रैल को महावीर जयंती मनाई जा रही है। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र की सभी दुकानों को इस संबंध में नोटिस जारी किया गया है।
नगर पालिका क्षेत्र में बड़ी संख्या में मीट मछली की दुकान संचालित है। रायबरेली रेलवे क्रॉसिंग, केसरगंज मार्ग, लोक नगर मार्ग, कसाई चौराहा आदि स्थानों पर प्रमुख रूप से दुकान है। इसके अतिरिक्त साप्ताहिक बाजारों में भी मीट मछली के साथ गोश्त की दुकान खोली जाती है। महावीर जयंती के अवसर पर दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया गया है।
Updated on:
09 Apr 2025 08:13 pm
Published on:
09 Apr 2025 08:08 pm
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
