11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

कल मीट, मछली की सभी दुकानें रहेगी बंद, दिया गया नोटिस, जानें क्यों?

Meat, fish shops closed tomorrow, order placed, know reason? महावीर जयंती के अवसर पर कल मीट, मछली, गोश्त की सभी दुकानें बंद रहेंगी। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी ने इस संबंध में नोटिस जारी किया है। नगर पालिका क्षेत्र में बड़ी संख्या में मीट की दुकानें है।

less than 1 minute read
Google source verification
मीट मछली की दुकान रहेंगी बंद

Meat, fish shops closed tomorrow, order placed, know reason? उन्नाव में महावीर जयंती के अवसर पर नगर पालिका क्षेत्र की मीट मछली की सभी दुकान बंद रहेगी। दुकानदारों को इस संबंध में नोटिस जारी किया गया है। यदि कोई दुकानदार दिए गए निर्देशों का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ नगर पालिका की तरफ से कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने यह जानकारी दी है।

यह भी पढ़ें: गजब की शादी: नीले ड्रम का भय या फिर कुछ और, पति ने पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवाई

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में नगर पालिका क्षेत्र में संचालित बड़ी संख्या में मीट मछली की दुकान संचालित है महावीर जयंती के अवसर पर अहिंसा का संदेश देने के लिए मीट मछली की दुकानों को बंद रखा जाता है इस वर्ष 10 अप्रैल को महावीर जयंती मनाई जा रही है। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र की सभी दुकानों को इस संबंध में नोटिस जारी किया गया है।

बड़ी संख्या में मीट मछली की दुकानें संचालित

नगर पालिका क्षेत्र में बड़ी संख्या में मीट मछली की दुकान संचालित है। रायबरेली रेलवे क्रॉसिंग, केसरगंज मार्ग, लोक नगर मार्ग, कसाई चौराहा आदि स्थानों पर प्रमुख रूप से दुकान है। इसके अतिरिक्त साप्ताहिक बाजारों में भी मीट मछली के साथ गोश्त की दुकान खोली जाती है। महावीर जयंती के अवसर पर दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया गया है।