29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उन्नाव

सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ खादी ग्राम उद्योग बोर्ड का महत्वपूर्ण कदम, साबित होगा मील का पत्थर – विमल द्विवेदी

हिंदू जागरण मंच ने नवरात्र के अवसर पर स्वच्छता के प्रति जिला प्रशासन की उदासीनता पर रोष व्यक्त किया, दी चेतावनी

Google source verification

उन्नाव. खादी ग्राम उद्योग द्वारा पानी भरने के लिए बांस की बोतल बनाना एक क्रांतिकारी कदम है। इससे पर्यावरण को सुरक्षित रखने के साथ सिंगल यूज़ प्लास्टिक से मुक्ति मिलने की उम्मीद बढ़ी है। हिंदू जागरण मंच प्रांतीय मंत्री व प्रभारी विमल द्विवेदी ने महात्मा गांंधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई अपील पर स्वच्छता व सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ चलाााए गए। अभियान का नेतृत्व करते हुए उक्त विचार व्यक्त किया। इस मौके पर उन्होंने मंदिर परिसर में झाड़ू लगाकर विशेष सफाई अभियान में अपने कार्यकर्ताओं के साथ भाग लिया।

 

जिला प्रशासन के प्रति मंच नाराज

इसके साथ ही उन्होंने स्वच्छता के प्रति जिला प्रशासन केे उदासीन रवैया पर भी रोष व्यक्त किया। उन्होंने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अपनी कार्यशैली में सुधार कर स्वच्छता के प्रति अभियान चलाकर सफाई कराई जाए। आने वाले दिनों में हिंदुओं के महत्वपूर्ण पर्व दशहरा भी आने वाला है। उन्होंनेे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्लास्टिक मुक्त भारत के अभियान का तन-मन से सहयोग करनेे का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इसके लिए मंच अपने स्तर पर जन जागरण अभियान चलाएगा। जिससेे सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग में कमी लाई जा सके। विमल द्विवेदी ने गांधी के गौ रक्षा, रामराज्य व देश को अंग्रेजीयत से मुक्त करने का संकल्प लिया। उन्होंने इसेे गांधी जी को सच्ची श्रद्धांजलि बताइ। इस मौके पर लाल बहादुर शास्त्री को भी नमन किया गया। इस अवसर पर मंच के जिलाध्यक्ष अजय त्रिवेदी, मोना पाण्डेय, संकल्प दीक्षित, शिवम आजाद, राजेश शुक्ला, मनीष पांडे, अंशू शुक्ला, सोनू शुक्ला, शुभम कनौजिया, अर्पित शर्मा, हैरी शर्मा सहित बड़ी संख्या में मंच के कार्यकर्ताओं पदाधिकारी मौजूद थे।