नई पहल किट में नवविवाहित के लिए बधाई पत्र के साथ और भी बहुत कुछ
उन्नाव. नव दंपति को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा नई पहल कीट के नाम से पैकेट तैयार किया गया है। पैकेट में बधाई पत्र जूट का बैग, विवाह पंजीकरण फार्म, जागरूकता पंपलेट, कंडोम, आपातकालीन गर्भनिरोधक गोली, गर्भ जांच किट, अलंकरण स्वच्छता बैग रखा गया है। यह बैग आशा के माध्यम से नव दंपति के बीच वितरित किया जाएगा। इसके लिए आशा को प्रोत्साहन राशि भी मिलेगी।
यह भी पढ़ें
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीके गुप्ता ने बताया कि नई पहल के आशा के माध्यम से वितरित किया जाएगा जनपद में 6000 किट भेजी गई है भेजा गया है नई पहल किट का उद्देश्य परिवार निवेदन है जिसमें नव विवाहिता को जनसंख्या स्थिरीकरण के प्रति जागरूक करना है। उन्हें 2 बच्चों तक परिवार सीमित रखने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। परिवार कल्याण कार्यक्रम नोडल अधिकारी डॉ बीके गुप्ता ने बताया कि जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र असोहा को 136, बांगरमऊ को 160 औरास को 164, बिछिया को 192, फतेहपुर 84 को 204, बीघापुर को 141, गंज मुरादाबाद को 157, हिलौली को 155, मियागंज 175, पुरवा 110, नवाबगंज 161, सफीपुर 161, सिकंदरपुर कर्ण 196, सिकंदरपुर सरोसी 193, हसनगंज को 165, सुमेरपुर को 145, पुरानी बाजार पीएससी को 17, मोती नगर को अट्ठारह, काशीराम कॉलोनी 6, ब्रह्मनगर को 8, चंपा पुरवा को 10 नई पहल किट दिया गया है। उन्होंने बताया कि आशा के माध्यम से नई पहल किट का वितरण किया जाएगा। जिसमें ₹100 की प्रोत्साहन राशि प्रत्येक पहल कीट के वितरण पर दिया जाएगा।