उन्नाव में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में तीन की मौत हो गई। जबकि 3 अन्य घायल हैं। जिसमें एक सब इंस्पेक्टर भी शामिल है।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटना में साले बहनोई सहित तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसमें अधिकांश घटनाओं में शराब पीकर गाड़ी चलाने का मामला सामने आया है। पोस्टमार्टम हाउस में रोने पीटने की आवाज आ रही थी। लोगों में आक्रोश भी है।
माखी थाना क्षेत्र के नहर कोठी पर उस समय दर्दनाक हादसा हो गया। जब बाइक सवार दो युवक नहर कोठी से टकरा गए। हादसा इतना दर्दनाक था कि एक युवक का सर फट गया और दूसरा उसी के ऊपर गिर गया। थानाध्यक्ष माखी ने बताया कि दोनों युवक शराब के नशे में थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि दूसरे युवक का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।
बांगरमऊ हादसे में साले बहनोई की मौत
एक अन्य घटना बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हरदोई उन्नाव मार्ग की है। ग्रीन गार्डन होटल के पास अज्ञात वाहन ने मोपेड सवार को टक्कर मार दी। जिसमें 45 वर्षीय संतोष पुत्र राम प्रसाद निवासी कटरा मल्लावां हरदोई और 32 वर्षीय विजय पुत्र बाबूलाल निवासी नेवल थाना बांगरमऊ की मौत हो गई।
रिश्ते में दोनों साले बहनोई थे। घटना की जानकारी मिलते घर में रोना पीटना मच गया। मृतक परिजन ने बताया कि दोनों ही आलू की चाट और पानी वाले बताशे की ठेलिया लगाते थे। मृतक विजय की पत्नी शांति के साथ दो बेटी वैशाली, आराध्या और एक बेटा शिवम है। जबकि संतोष के घर में उसकी पत्नी बबली के साथ बेटा अभिषेक और बेटी मीनाक्षी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया।
दरोगा सहित तीन घायल
पुरवा कोतवाली क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में सब इंस्पेक्टर इरफान खान को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं। बताया जाता है एसआई इरफान खान की कार आवारा जानवरों को बचाने के दौरान अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे गड्ढे में चली गई।
रेलवे लाइन किनारे मिला घायल युवक
सदर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ कानपुर रेल मार्ग के किनारे घायल अवस्था में ईदगाह कॉलोनी निवासी राजू मिला। जिसके सर पर चोट आई थी। सदर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में लाया गया है। उसकी हालत खतरे से बाहर है।