उन्नाव. पाकिस्तान में गुरु नानक साहिब के पवित्र जन्मस्थान श्री ननकाना साहिब से निकली शब्दगुरु यात्रा का देर रात कानपुर लखनऊ बाईपास स्थित स्टेडियम के पास पहुंची जहां सभी ने यात्रा का भव्य स्वागत किया। शब्द गुरु यात्रा में चल रहे 45 फ़ुट लंबे, 11फुट चौड़े व 15 फुट ऊंचे वाहन पर साहिब श्री ग्रंथ साहिब जी की सवारी सुशोभित है। साथ ही गुरुजी के शस्त्रों के साथ गुरु नानक साहिब जी की खड़ाऊं भी संगत के दर्शनार्थ रखी गई है।
देखें वीडियो