30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साक्षी महाराज का लव जिहादियों पर बड़ा बयान, हिंदू बहनों को बच्चे और आतंकी बनाने की मशीन बनाया

- लव जिहाद को विदेशी साजिश बताया - मस्जिद व मदरसा पर साधा निशाना - सभी जातियों के लिए अलग-अलग रेट

less than 1 minute read
Google source verification
साक्षी महाराज का लव जिहादियों पर बड़ा बयान, हिंदू बहनों को बच्चे और आतंकी बनाने की मशीन बनाया

साक्षी महाराज का लव जिहादियों पर बड़ा बयान, हिंदू बहनों को बच्चे और आतंकी बनाने की मशीन बनाया

उन्नाव. लव जिहादियों के लिये हिंदू बहने बच्चे पैदा करने की मशीन है। सोची समझी साजिश के तहत बच्चों को आतंकी बनाते हैं और हिंदू बहनों को तलाक देकर भगा देते हैं। सफीपुर में आयोजित मांगलिक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे क्षेत्रीय सांसद साक्षी महाराज ने उक्त विचार व्यक्त किया। उन्होंने कहा लव जिहाद के माध्यम से जिहादी हिंदू बहनों को फंसाते है। उनसे बच्चे पैदा करते है। बच्चों को आतंकी बना कर देश में खतरनाक खेल चल रहा है।

लव जिहाद पर बड़ी टिप्पणी करते हुए साक्षी महाराज ने कहा कि इसका संचालन विदेशों से हो रहा है और मदरसों मस्जिदों के माध्यम से षड्यंत्र किया जा रहा है लव जिहाद के लिए बकायदा एक रेट लिस्ट बनाई गई है ठाकुर के लिए अलग सरदार के लिए अलग ब्राह्मण दलित पंजाबी सभी के लिए अलग-अलग रेट निर्धारित हैं।

साक्षी महाराज ने योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने लव जिहाद पर कानून बनाकर प्रदेश का भला किया है। अगर अन्य सरकारें भी इस दिशा में सोचे तो देश का भला हो जाए। जिहाद शब्द पर टिप्पणी करते हुए साक्षी महाराज ने कहा कि जिस शब्द के साथ जिहाद और जुड़ जाता है वह खतरनाक हो जाता है लव जिहाद देश के इस्लामीकरण का षड्यंत्र है। कट्टरपंथी समाज अपनी बहनों को सुरक्षित नहीं रख पा रहा है। तलाक के माध्यम से उन्हें परेशान करता है। उनके लिए मोदी ने तीन तलाक का कानून दिया है। उन्होंने कहा धीरे-धीरे सब ठीक हो जाएगा उत्तर प्रदेश के बाद मध्य प्रदेश हरियाणा सहित अन्य भाजपा शासित राज्यों में भी कानून आने वाला है। उन्होंने हंसते हुए कहा असम ने तो मदरसों पर ही प्रतिबंध लगा दिया।