31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस कहती रही तुम्हारी लड़की कमाई का जरिया, उसी का शव मिला 7 फीट गड्ढे में दफन, मां ने चीखते हुए बताया…

पुलिस उन्नाव पुलिस कहती रही कि तुम्हारी बेटी किसी के साथ भाग गई है, आ जाएगी तो बयान कर लेंगे। पुलिस ने पीड़िता की मां से यह भी कहा कि तुम्हारी लड़की तुम्हारे लिए कमाई का जरिया है। इस संबंध में एसपी ने कहा कि इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है। घटना की जांच होगी। मामले को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती भी ट्वीट कर चुकी हैं।  

2 min read
Google source verification
पुलिस कहती रही तुम्हारी लड़की कमाई का जरिया, उसी का शव मिला 7 फीट गड्ढे में दफन,  मां ने चीखते हुए बताया...

पुलिस कहती रही तुम्हारी लड़की कमाई का जरिया, उसी का शव मिला 7 फीट गड्ढे में दफन, मां ने चीखते हुए बताया...

समाजवादी शासन के दौरान रहे पूर्व राज्यमंत्री फतेह बहादुर सिंह के पुत्र राजौल सिंह द्वारा दलित युवती की हत्या कर शव को दफन करने के मामले में पुलिस पर उंगली उठ रही है। मृतका की मां ने विवेचना अधिकारी, इंस्पेक्टर व चौकी इंचार्ज के खिलाफ गंभीर बयान दिया है। पुलिस के सभी अधिकारी कहते रहे की तुम्हारी लड़की कहीं भाग गई है। आने पर बयान कर लेंगे। उन्नाव पुलिस ने एसपी से भी नहीं मिलने दिया। तत्कालीन चौकी इंचार्ज प्रेम दीक्षित ने दिव्यानद आश्रम का निरीक्षण किया लेकिन बगल में तीन खंड की कोठी का निरीक्षण करने से मना कर दिया। बोले यह बिल्डिंग विवादों में है। यहां कुछ नहीं निकलेगा। 8 दिसंबर 2021 को हुई इस घटना के बाद से ही पुलिस लगातार पीड़ित परिवार को परेशान कर रही थी। जिसके बाद मां ने अखिलेश यादव की कार के आगे कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया था। इसके बाद उन्नाव पुलिस ने सक्रियता दिखी।

पीड़िता ने कहा पुलिस उनकी बेटी के ऊपर चारित्रिक आरोप लगाती रही। सभी पुलिस अधिकारियों ने कहा कि तुम्हारी बेटी कहीं भाग गई है आने पर बयान ले लेंगे। मां के अनुसार सीओ, इंस्पेक्टर सभी ने कहा। पुलिस कहती थी की तुम्हारी लड़की बालिग हो गई है है, किसी के साथ भाग गई होगी। विवेचना अधिकारी सीओ साहब कहते थे कि तुम्हारी बेटी को खोजने के लिए तीन टीमों को लगाया गया है जैसे ही पता चलेगा बता देंगे। जबकि बेटी की खोज के लिए एक भी टीम को नहीं लगाया गया था। पुलिस बराबर झूठ बोल रही थी।

यह भी पढ़ें

किशोरी का शव पूर्व राज्य मंत्री के आश्रम के पास से मिला, मृतका की मां ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

मां ने कहा कि इंस्पेक्टर कहता था कि बेटी के जरिए तुम पैसा कमा रही हो और ₹4 लाख मांग रही हो। मेरी बिटिया अगर मेरे पास होती तो मैं इधर उधर क्यों भटकती। पुलिस की लापरवाही के कारण उनकी बिटिया आज उनके बीच नहीं है। इस संबंध में बातचीत करने पर पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी ने कहा कि आरोपों की भी जांच होगी अभिराम इंस्पेक्टर कोतवाली को निलंबित कर दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को दे दिया जाएगा। जाग जा रही है।

Story Loader