31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ठग ने चंगुल में फंसाकर महिला से वसूले लाखों रुपए

ठग ने चंगुल में फंसाकर महिला से वसूले लाखों रुपए

2 min read
Google source verification
unnao

unnao

उन्नाव. मोदी कह रहे हैं छह लाख का आवास देंगे। इसके लिए रिश्वत देनी है। प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर एक महिला कुछ इस तरह दलाल के शिकंजे में फंसी कि धीरे-धीरे करके उसने उसे दो लाख तिरासी हजार दे दिए। परंतु जिन जिन कार्यों के लिए उससे पैसे लिए गए थे वह उसे नहीं मिली। अब जब महिला अपने पैसे मांगती है तो दलाल जान से मारने की धमकी देता है।

पीड़िता ने इस संबंध में सदर कोतवाली में शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई थी। जिस पर सदर कोतवाली पुलिस ने उक्त दलाल को पकड़कर कोतवाली ले आई। जहां पर दलाल और उसकी पत्नी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए स्टांप पेपर पर सुलहनामा किया और 2 महीने के अंदर पूरा पैसा वापस करने का वादा किया था। अब जबकि 2 महीने से ज्यादा हो गए। जब पीड़िता अपना पैसा मांगने गई तो दलाल रूपी दबंग उसे जान से मारने की धमकी देता है। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से एक बार फिर मिलकर अपने पैसे दिलाने की गुहार लगाई है। पुलिस अधीक्षक ने थाना कोतवाली को निर्देशित किया है कि पीड़िता का पैसा वापस दिलाएं या फिर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज करें।


छह लाख की कॉलोनी का वादा

मामला सदर कोतवाली से जुड़ा है। अचलगंज थाना क्षेत्र के बेहटी गोपालपुर निवासी गुड़िया पत्नी स्वर्गीय सरवन ने पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में बताया है कि सदर कोतवाली क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी निवासी महेंद्र सिंह ने उससे कहा था कि मैं तुम्हें कालोनी दिला दूंगा। इसके लिए 120000 रुपए दो। जिसके बदले मैं तुम्हें 6 लाख रुपए की कॉलोनी दिला दूंगा। उसकी बातों पर विश्वास करके उसने महेंद्र सिंह को एक लाख 20000 रुपए जनवरी में दे दिया था। थोड़े दिन बाद महेंद्र सिंह ने कहा मुझे कालोनी नहीं मिली। 70000 रुपए दे दो, तो तुम्हें प्लाट दे दूंगा। इस तरफ गुड़िया ने महेंद्र सिंह को 70000 रुपए भी दे दिए। गुड़िया के अनुसार महेंद्र सिंह ने प्लांट पर खड़ी दीवार को गिराने के नाम पर 2 बार में 40000 रुपए और फिर 20000 रुपए लिए थे।


जेल जाने से बचने के लिए किया था झूठा सुलहनामा


महेंद्र सिंह गुड़िया को पूरी तरह अपने चक्रव्यूह में फंसा लिया था। उसने कहा कि मैं पारिवारिक लाभ दिला दूंगा इसके लिए ₹10000 लगेंगे। यही नहीं 10000 रुपए लेने के बाद महेंद्र सिंह ने यूको बैंक में खाता खुलवाने के लिए गुड़िया से 20000 रुपए लिए। धीरे धीरे करके गुड़िया ने महेंद्र सिंह को कुल दो लाख तिरासी हजार दिए। जिसमें स्टांप और रजिस्टर ऑफिस के रूप में क्रमशा 7000 रुपए और 16000 रुपए शामिल है। गुड़िया का कहना है कि अब महेंद्र सिंह ना तो उसके काम करा रहा और ना ही रुपए वापस कर रहा है। रुपए मांगने पर महेंद्र सिंह जान से मारने की धमकी देता है।


देता है जान से मारने की धमकी


गुड़िया ने बताया कि उसने कोतवाली प्रभारी को एक पत्र दिया था। जिस पर पुलिस महेंद्र सिंह को पकड़ कर कोतवाली ले आई। जहां महेंद्र सिंह और उसकी पत्नी सुनीता ने 2 महीने में पैसा देने का वादा किया था। वादा के मुताबिक जब वह 28 दिसंबर को जब वह पैसे लेने गई तो महेंद्र सिंह मारपीट पर आमादा हो गया। पुलिस अधीक्षक ने गुड़िया की तहरीर पर कोतवाली प्रभारी को निर्देशित किया है कि या तो पैसा वापस दिलाए या फिर आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करें। गुड़िया ने अपने शिकायती पत्र में अपनी आपबीती भी सुनाई है।

Story Loader