31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज का पंचांग – आषाढ़ महीने की कृष्ण पक्ष तृतीया तिथि

- ज्योतिषाचार्य पंडित शंकर दयाल त्रिवेदी ने आज के पंचांग के विषय में बताया

less than 1 minute read
Google source verification
आज का पंचांग - आषाढ़ महीने की कृष्ण पक्ष तृतीया तिथि

आज का पंचांग - आषाढ़ महीने की कृष्ण पक्ष तृतीया तिथि

उन्नाव. ज्योतिषाचार्य पंडित शंकर दयाल त्रिवेदी ने जय श्री बाबा फटहेश्वर महादेव जी के साथ आज के पंचांग के विषय में जानकारी दी। आज 8 जून आषाढ़ महीने के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि है। उन्होंने सभी पाठकों को सुप्रभात कहा है। विक्रम संवत 2070 शक संवत 1942 दिन सोमवार के दिन दिशाशूल पूर्व है और आज के दिन घर से निकलने के पहले दर्पण देखकर निकले। जिससे आपका दिन शुभ हो।

वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित शंकर दयाल त्रिवेदी ने आज के पंचांग के विषय में विस्तृत रूप से बताया। उन्होंने कहा कि आज के दिन

आज का पंचांग: 08 जून 2020

बिक्रम सम्वत : 2077

शक सम्वत :1942

संवतसर नाम :प्रमादी

वार :सोमवार

ऋतु : ग्रीष्म

माह : आषाढ़

पक्ष : कृष्ण

तिथि : तृतीया रात्रि 07:57

नक्षत्र : पू.षा.दोपहर 01:45

योग : शुक्ल दोपहर 12:52

करण : वणिज प्रातः 08:22

चंद्रमा : धनु रात्रि 07:45

सूर्योदय : प्रातः 05:10

सूर्यास्त : सायं 06:47

दिशाशूल : पूर्व

निवारण उपाय : दर्पण देखकर

राहु काल : प्रातः 07:30 से 09:00

गुलिक काल : दोपहर 01:30 से 03:00

यम गण्ड काल : प्रातः 10:30 से 12:00

पं. शंकर दयाल त्रिबेदी ,

ज्योतिषाचार्य (Pt. Shankar Dayal Trivedi Astrologer)


बड़ी खबरें

View All

उन्नाव

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग