9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमरनाथ की पवित्र गुफा में बादल फटने की घटना, उन्नाव के भी 2 यात्रियों की मौत

बीते 8 जुलाई को बाबा अमरनाथ के दरबार में बादल फटने की घटना हुई थी। जिसमें उन्नाव के भी दो अमरनाथ यात्रियों की मौत हो गई थी। श्रीनगर जिला प्रशासन से मिली जानकारी के बाद उन्नाव प्रशासन ने सभी उप जिलाधिकारी व तहसीलदारों को पत्र भेजकर उनके नामों के सत्यापन कराए जाने के निर्देश दिए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
अमरनाथ की पवित्र गुफा में बादल फटने की घटना, उन्नाव के भी 2 यात्रियों की मौत

अमरनाथ की पवित्र गुफा में बादल फटने की घटना, उन्नाव के भी 2 यात्रियों की मौत

बाबा बर्फानी अमरनाथ मैं पवित्र गुफा के पास बादल फटने की घटना में उन्नाव के 2 यात्रियों की मौत हुई है। इसकी जानकारी बीते 15 जुलाई को उस समय हुई जब जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा यह सूचना जारी की गई। मृतकों में राजकुमारी और अरविंद शामिल हैं। इस संबंध में जिले के सभी उपजिलाधिकारी व तहसीलदारों से नाम के सत्यापन कराकर आख्या उपलब्ध कराने को कहा गया है। बाबा बर्फानी के दर्शन करने के लिए जिले से बड़ी संख्या में भक्तगण दर्शन करने के लिए जाते हैं। जिसमें कई बसें भी गई है। बीते 8 जुलाई को अमरनाथ पवित्र गुफा के पास बादल फटने की घटना हुई थी। जिसके कारण बड़ा हादसा हुआ था। उपरोक्त बादल फटने की घटना के समय मौके पर मौजूद उन्नाव के तमाम यात्रियों ने अपने अनुभव को भी बांटे थे।

जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा जारी सूचना में बताया गया है कि डिप्टी कमिश्नर व डिस्टिक मजिस्ट्रेट श्रीनगर के द्वारा जानकारी दी गई है कि जिले के दो अमरनाथ यात्रियों की भी मौत हुई है। यात्री पवित्र गुफा के पास बादल फटने की घटना के बाद चपेट में आने से मौत हो गई। यह घटना पवित्र गुफा के पास उस समय हुई थी जब देते 8 जुलाई किसान बादल फटने की घटना हुई थी।

यह भी पढ़ें

प्रधानमंत्री की यात्रा के पूर्व एक बार फिर शुक्रवार को माहौल बिगाड़ने का किया गया प्रयास, छह गिरफ्तार

अपर जिलाधिकारी ने बताया

श्रीनगर जिला प्रशासन से मिली जानकारी के बाद एडीएम ने बताया कि मरने वालों में उन्नाव उत्तर प्रदेश के रहने वाले अरविंद और राजकुमारी शामिल है। उन्होंने जिले के सभी उप जिलाधिकारी और तहसीलदारों को पत्र भेजकर राजकुमारी और अरविंद के नामों को अपने अपने क्षेत्र में सत्यापन सत्यापन करने के निर्देश दिए हैं