scriptझांसी में बीडा का कार्यालय किसान बाजार में स्थानांतरित, औद्योगिक शहर की स्थापना की दिशा में तेजी से बढ़ रहा काम | Patrika News
यूपी न्यूज

झांसी में बीडा का कार्यालय किसान बाजार में स्थानांतरित, औद्योगिक शहर की स्थापना की दिशा में तेजी से बढ़ रहा काम

नोएडा की तर्ज पर झांसी में विकसित किए जा रहे औद्योगिक शहर बीडा के लिए तेजी से काम जारी है। बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) का कार्यालय अब पुरानी गल्ला मंडी के पास स्थित किसान बाजार में स्थानांतरित हो गया है और यहां कामकाज शुरू कर दिया गया है।

झांसीApr 18, 2024 / 11:18 am

Ramnaresh Yadav

Jhansi BIDA
बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) का कार्यालय अब किसान बाजार में स्थानांतरित कर दिया गया है। पहले यह कार्यालय हाइडिल कॉलोनी में स्थित सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में संचालित हो रहा था। नए कार्यालय में कामकाज शुरू हो चुका है, जिससे कर्मचारियों को अब काम करने में सुविधा होगी।
बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) का कार्यालय अब किसान बाजार में स्थानांतरित कर दिया गया है। पहले यह कार्यालय हाइडिल कॉलोनी में स्थित सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में संचालित हो रहा था। नए कार्यालय में कामकाज शुरू हो चुका है, जिससे कर्मचारियों को अब काम करने में सुविधा होगी।
बीडा के विशेष कार्याधिकारी डॉ. लालकृष्ण ने बताया कि कार्यालय स्थानांतरण के साथ ही बीडा परियोजना से जुड़ी अन्य गतिविधियों में भी तेजी लाई जा रही है।

जमीन अधिग्रहण और मुआवजा प्रक्रिया

बीडा के लिए झांसी सदर तहसील के 33 गांवों की 14,225 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित की जाएगी। 8 फरवरी को शुरू हुई जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया के तहत अब तक 6 गांवों की 406 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका है।
वर्तमान में 4 गांवों में अंश निर्धारण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जिसके तहत ग्रामीणों को उनकी जमीन के बदले मिलने वाले मुआवजे का निर्धारण किया जाएगा।

सब रजिस्ट्रार सुभाष चंद्र ने बताया कि अंश निर्धारण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन गांवों की जमीनों का अधिग्रहण किया जाएगा।

Home / UP News / झांसी में बीडा का कार्यालय किसान बाजार में स्थानांतरित, औद्योगिक शहर की स्थापना की दिशा में तेजी से बढ़ रहा काम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो