Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोकिन मामले में बीजेपी नेता पामेला गोस्वामी को हाईकोर्ट से राहत, हुईं बरी

जांच में सामने आया की पामेला को फंसाने के लिए ये सारी साजिश एक शख्स ने रची थी।

2 min read
Google source verification
कोकिन मामले में बीजेपी नेता पामेला गोस्वामी को हाईकोर्ट से राहत, हुईं बरी

कोकिन मामले में बीजेपी नेता पामेला गोस्वामी को हाईकोर्ट से राहत, हुईं बरी

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के दौरान बीजेपी नेता पामेला गोस्वामी पर कोकीन तस्करी के मामले में कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया है। गोस्वामी को फरवरी 21 में 76 ग्राम की कोकीन के साथ पकड़ा गया था जिसकी कीमत तकरीबन दस लाख रुपये थी। पुलिस को कोकीन पामेला की गाड़ी से मिली थी।

जांच में सामने आया की पामेला को फंसाने के लिए ये सारी साजिश एक शख्स ने रची थी। उस शख्स ने एक महिला और दो अन्य पैडलर्स के जरिए से कोकीन खरीदी थी और दूसरे शख्स की मदद से गोस्वामी की गाड़ी में रखवा दी थी।

कोर्ट से बाइज्जत बरी होने के बाद बीजेपी नेता पामेला गोस्वामी ने कहा कि यह पूरी साजिश चुनाव के दौरान मेरी और पार्टी की छवि धूमिल करने के लिए रची गई थी। यह मेरे जीवन का बेहद ज्ञानवर्धक सफर रहा है। इस दौरान मैंने मनुष्य के व्यवहार के बारे में बहुत कुछ सीखा। इस स्थिति ने मुझे मजबूत बना दिया है और मेरे सबसे अच्छा वर्जन सामने लाने में मदद की।

उन्होंने कहा, "यह मामला 100% न्यायिक प्रणाली और पुलिस विभाग के लिए एक आंख खोलने वाला है, जिसमें कहीं न कहीं खामियां हैं, जिससे निर्दोष लोग साजिश में फंसते हैं। किसी भी व्यक्ति या आम नागरिक की ऐसी कठिनाई भरी स्थिति का अकेले सामना करने के बारे में कल्पना भी नहीं कर सकती हूं। मेरे लिए यह इसलिए मुमकिन हो पाया क्योंकि इन झूठे आरोपों के खिलाफ यह लड़ाई मैंने अकेले नहीं लड़ी बल्कि मेरे साथ कार्यकर्ताओं का साथ, शीर्ष नेतृत्व का विश्वास और जनता का भरपूर सपोर्ट मिला। बिना इनके सपोर्ट के मेरी ये लड़ाई काफी मुश्किल हो जाती, इस मुश्किल वक्त में सभी का मेरे साथ बने रहने के लिए मैं तहे दिल से आभारी हूं।"

पामेला गोस्वामी ने कहा कि दो साल तक चले इस मामले में पूरे समय मैं काफी तनाव में रही। यह निश्चित रूप से मेरे लिए एक दर्दनाक स्थिति थी क्योंकि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं कभी ड्रग्स लेने की साजिश का शिकार हो सकती हूं। अब जब कोर्ट ने मुझे बाइज्जत बरी कर दिया है तो मुझे मानसिक रूप से काफी राहत मिली हैं और न्याय प्रणाली पर विश्वास और बढ़ गया है।