
अस्पताल का रजिस्टर को चेक करते हुए
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आज शनिवार सुबह फर्रुखाबाद के जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। जिला अस्पताल लोहिया में उन्होंने मरीजों से मिलकर हालताल जाना और मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं को जांचा। निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएम को अस्पताल में गंदगी नंजर आई जिसे देखकर अधिकारियों को फटकार लगाई।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक अस्पताल के मिलने वाली दवाओं और सुविधाओं के बारे में लोगों से जाना। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में मिली खामियां पूरा करने के लिए अधिकरियों को निर्देश दिया । उन्होंने कहा कि अस्पताल में मरीजों को सभी सुविधाएं मिलनी चाहिए ।
मरीजों से मिलकर हाल लिया
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में गए और चल रही है दवाओं का जायजा लिया । इसके बाद जनरल वार्ड में गए जहां पर मरीजों को भर्ती किया गया । उनसे मिलकर करके कुशलक्षेम जाना । इस दौरान उन्होंने खई मरीजों से बात की और पूछा कि अस्पताओं में दवाई ठीक से मिल रही है और इलाज अच्छे से मिल रहा है ।
अस्पताल को साफ सुथरा रखने का दिया निर्देश
डिप्टी सीएम के अस्पताल निरीक्षण करने के दौरान जो खामियां में मिली उसे दुरूस्त करने को कहा । इसके बाद अस्पताल में कई जगह गंदगी नजर आई और दीवारों से पानी का रिसाव हो रहा था। उसे देखकर अधिकारियों को फटकार लगाई और अस्पताल में साफ सफाई रखने का निर्देश दिया ।
Updated on:
15 Oct 2022 12:10 pm
Published on:
15 Oct 2022 12:05 pm

बड़ी खबरें
View Allयूपी न्यूज
ट्रेंडिंग
