
प्रतीकात्मक फोटो
दिल्ली से मेरठ रैपिड रेल के सफर का सपना पूरा होने जा रहा है। 24 जून से आप साहिबाबाद से मेरठ के बीच रैपिड रेल में सफर कर सकेंगे। 24 जून को रैपिड रेल के संचालन का उद्घाटन होगा। उम्मीद जताई जा रही है कि पीएम मोदी और यूपी सीएम योगी दोनों ही ट्रेन को झंडी दिखाने के लिए मेरठ आ सकते हैं।
अभी तक रैपिड रेल मेरठ से मोदीनगर तक चल रही है। मोदीनगर नॉर्थ स्टेशन तक यात्री सफर कर रहे हैं। मेरठ से मोदीनगर का सफर तय करने में रैपिड रेल को करीब पंद्रह मिनट का समय लगता है। अब 24 जून से नमों भारत रैपिड ट्रेन चलाने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। मेरठ से साहिबाबाद तक का सफर महज 100 रुपये में तय किया जा सकेगा। अभी तक मेरठ से मोदीनगर का किराया 90 रुपये है। अब 24 जून से मेरठ से साहिबाबाद महज 100 रुपये में पहुंच जाएंगे। अगर आप प्रीमियम श्रेणी में सफर करना चाहते हैं तो आपको 200 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।
अगर आप सिर्फ रेपिड रेल का सफर करना चाहते हैं तो सबसे कम किराया महज 20 रुपये है। 20 रुपये का टिकट लेकर आप साउथ स्टेशन से मोदीनगर तक का सफर कर सकते हैं। इसमें आपको रेपिड ट्रेन के सफर का भरपूर आनंद मिलने वाला है। वर्तमान में मोदीनगर से मेरठ के बीच सुबह छह बजे से रात्रि दस बजे तक चलती है।
माना जा रहा है कि 24 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैपिड रेल को हरी झंडी दिखाने आ सकते हैं। इसके लिए तैयारियां चल रही हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।
Published on:
19 Jun 2024 09:54 pm
बड़ी खबरें
View Allयूपी न्यूज
ट्रेंडिंग
