सोनभद्र के मांची थाना क्षेत्र में स्थापित वन चौकी पर सोमवार को ग्रामीणों ने हमला बोलकर कई वनरक्षक और अधिकारियों को घायल कर दिया। वन कर्मियों का कहना है कि रामगढ़ वन रेंज क्षेत्र के केवटम गांव में स्थापित वन चौकी क्षेत्र में पौधों की नर्सरी लगाई गई है। इस नर्सरी को रविवार की शाम कुछ पशु चर रहे थे। वनरक्षकों ने उन पशुओं को पकड़कर चौकी के पास बांध दिया। जिसपर आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह चौकी पर हमला बोलकर वन रेंजर, वन दरोगा और अन्य कर्मचारियों को घायल कर दिया। वन कर्मियों ने चौकी के अंदर भागकर खुद को बचाया। पथराव में वन दरोगा राजेंद्र शर्मा, रेजर सत्येंद्र सिंह और वन दरोगा देवनाथ को चोटें आईं। वहीं ग्रामीणों ने वनरक्षकों पर फायरिंग का आरोप लगाया है।