
भारतीय तेज गेंदबाज
भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चहर का स्थानीय निवास आगरा में हैं। वह आगरा के जिस कॉलोनी मे रहते हैं, वहां के स्थानीय लोग ने इस कॉलोनी का नाम बदलकर "नरकपुरी" रख दिया है । इतना ही अगल बगल के कॉलोनी का नाम भी लोगों ने बदल दिया है जैसे कि सरोवर कॉलोनी का नाम बदबू विहार कॉलोनी।
दरअसल वहां के लोग कॉलोनी में विकास ना होने के कारण इस तरह के फैसला लिया है। इतना ही नहीं स्थानीय लोग अपने घर के आगे मकान बिकाऊ है, उसका बोर्ड लगा रखा है। लोग अधिकारियों और नेताओं के इस तरह से व्यवहार से काफी परेशान हैं। इसी कारण वें लोग इस तरह कॉलोनियों का नाम बदलने का फैसला लिया है।
कॉलोनी का नाम "नरकपुरी" क्यों रखा ?
कॉलोनियों में विकास कार्य ना पहुंचने की वजह से लोगों ने इस तरह का फैसला लिया है । लोगों का कहना है कि दीपक चहर का जिस कॉलोनी में घर है, वहां पर हमेशा पानी भरा रहता है जिसकी वजह इस कॉलोनी का नाम "नरकपुरी" कॉलोनी रख दिया गया है और बोर्ड भी लगा दिया गया है।
इसके अलावा सरोवर कॉलोनी का नाम बदलकर बदबू विहार कॉलोनी कर दिया गया है क्यों कि यहां पर हमेशा गंदगी की बदबू आती है। वहां के लोग काफी परेशान होकर इस तरह के कदम उठाए हैं।
सांसद और विधायक के कार्यों से स्थानीय लोगों में खासी नाराजगी
आगरा का यह इलाका बीजेपी विधायक और मंत्री बेबी रानी मौर्य तथा सांसद एवं बीजेपी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर के क्षेत्र में आता है । दोनों को स्थानीय लोगों में खासी नाराजगी है। लोगों का कहना है कि हम अपने समस्या को लेकर विधायक और सांसद के पास गए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चहर इसी गंदगी की वजह से अब अपने घर नहीं आते हैं। उनकी मां केवल घर में रहती हैं। इतना ही नहीं उनके चचेरे भाई ने घर को बेचकर कहीं और शिफ्ट हो गए हैं।
Updated on:
08 Oct 2022 04:58 pm
Published on:
08 Oct 2022 04:57 pm
बड़ी खबरें
View Allयूपी न्यूज
ट्रेंडिंग
