लखनऊ

लखनऊ विकास प्राधिकरण ने तैयार की भविष्य की रूपरेखा, ट्रांस गोमती में बनेगा नया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा

लखनऊ विकास प्राधिकरण की बैठक में नया एयरपोर्ट कुर्सी रोड पर बनाने का प्रस्ताव रखा गया। जानकारी के अनुसार अमौसी एयरपोर्ट का रनवे 2.74 किमी लंबा है, यहां अमेरिका, यूरोप से आने वाले बड़े हवाई जहाज नहीं उतर सकते। यहां रनवे 300 मीटर और बढ़ सकता है, लेकिन भविष्य की जरूरत 4.7 किमी रनवे की है। ऐसे में कुर्सी रोड पर नए एयरपोर्ट के लिए छह हजार एकड़ जमीन चिह्नित की जा रही है।

2 min read
Dec 17, 2021

लखनऊ. अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों का गढ़ बन रहे उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दूसरा नया इंटरनैशनल एयरपोर्ट बनाया जा सकता। यह नया हवाई अड्डा राजधानी के ट्रांसगोमती क्षेत्र में बनाया जा सकता है। आगामी 30 से 50 वर्षों में शहर की जरूरत को देखते हुए ट्रांस गोमती क्षेत्र में नया हवाई अड्डा बनाया जाएगा। करीब पौने पांच किमी लंबे रनवे वाले इस हवाई अड्डे के लिए करीब छह हजार एकड़ जमीन चिह्नित की जा रही है। यह प्रस्ताव गुरुवार को एलडीए में सिटी डेवलपमेंट प्लान की बैठक में भी रखा गया था। लखनऊ के मंडलायुक्त की अगुवाई में हुई इस बैठक में भविष्य की जरूरत को देखते हुए कई योजनाओं की रूपरेखा भी तैयार की गई।

कुर्सी रोड पर नया एयरपोर्ट बनाने का प्रस्ताव

लखनऊ विकास प्राधिकरण की बैठक में नया एयरपोर्ट कुर्सी रोड पर बनाने का प्रस्ताव रखा गया। जानकारी के अनुसार अमौसी एयरपोर्ट का रनवे 2.74 किमी लंबा है, यहां अमेरिका, यूरोप से आने वाले बड़े हवाई जहाज नहीं उतर सकते। यहां रनवे 300 मीटर और बढ़ सकता है, लेकिन भविष्य की जरूरत 4.7 किमी रनवे की है। ऐसे में कुर्सी रोड पर नए एयरपोर्ट के लिए छह हजार एकड़ जमीन चिह्नित की जा रही है। बैठक की अध्यक्षता कमिश्नर रंजन कुमार ने की। इसमें उपाध्यक्ष एलडीए अक्षय त्रिपाठी ने आने वाले समय का खाका सबके सामने रखा। बैठक में सचिव पवन कुमार गंगवार सहित जिला प्रशासन, नगर निगम, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, रेलवे, अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी रहे।

बीकेटी एयरफोर्स बेस स्टेशन है नजदीक

बीकेटी एयरफोर्स बेस स्टेशन के नजदीक होने के चलते एयरपोर्ट के लिए कुर्सी रोड को चुना जा रहा है। बताया जाता है कि एयरपोर्ट के 20 किमी दायरे में निर्माण के लिए एनओसी लेनी पड़ती है और 300 मीटर से 10 किमी तक सख्त मानक हैं। बीकेटी पास होने से ये मानक पहले से पूरे हो रहे हैं।

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए होगा नया एयरपोर्ट

एलडीए की बोर्ड की बैठक में कहा गया कि देश के कुछ अन्य शहरों की तर्ज पर शहर में दो एयरपोर्ट संचालित किए जा सकते हैं। मौजूदा अमौसी एयरपोर्ट घरेलू उड़ानों के लिए और नया हवाई अड्डा सिर्फ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए होगा। अमौसी में 1400 करोड़ रुपये लागत से नया टर्मिनल-3 बन रहा है, जो घरेलू उड़ानों के लिए उपयुक्त रहेगा। नया टर्मिनल बनने के बाद क्षमता भी बढ़ाई जा सकेगी।

Published on:
17 Dec 2021 04:49 pm
Also Read
View All

अगली खबर