27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पति के जुल्म और प्रेमी की धोखाधड़ी से दुखी विवाहिता ने की आत्महत्या

प्रयागराज के करछना इलाके में एक विवाहिता ने सुसाइड कर ली, जिसके पीछे की वजह उसके सुसाइड नोट से सामने आई है।

less than 1 minute read
Google source verification
मौत (Photo source- Patrika)

मौत (Photo source- Patrika)

प्रयागराज के करछना इलाके में एक विवाहिता ने सुसाइड कर ली, जिसके पीछे की वजह उसके सुसाइड नोट से सामने आई है। तीन पेज के इस नोट में महिला ने अपने ससुराल वालों के उत्पीड़न और प्रेमी की धोखाधड़ी का खुलासा किया है।

2018 में हुई थी शादी 

वीरपुर गांव की रहने वाली आंचल की शादी 2018 में पनासा गांव के योगेश विश्वकर्मा से हुई थी। शादी के डेढ़ साल बाद उसके पिता की ट्रेन हादसे में मौत हो गई। पिता के निधन के बाद, आंचल के मुताबिक, ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करने लगे। परेशान होकर उसने भरण-पोषण का केस दायर किया और मायके में रहने लगी।

ससुरालवालों पर लगाया ये आरोप

आंचल ने आरोप लगाया कि पति और रिश्तेदार उस पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाते रहे और धमकियां देते रहे। इसी दौरान, पति के मौसेरे भाई प्रवीण ने कठिन समय में उसका सहारा बनकर प्रेम संबंध बनाए। सुसाइड नोट में आंचल ने लिखा कि प्रवीण ने दो साल तक शादी का वादा कर शारीरिक शोषण किया, दो बार गर्भपात कराया और बाद में छोड़ दिया।

बुधवार सुबह आंचल ने मायके में फांसी लगाकर जान दे दी। सुसाइड नोट में उसने मां से माफी मांगते हुए कहा कि वह उनके साथ नहीं रह पाई और उन सभी लोगों को सजा दिलाने की अपील की जिन्होंने उसे धोखा दिया और प्रताड़ित किया। उसने प्रवीण के प्रति भावनाएं भी जाहिर कीं, यहां तक कि अपनी चिता को आग लगाने और अर्थी उठाने की बात भी लिखी। पुलिस ने पति योगेश को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि प्रवीण फरार है। एफआईआर में दोनों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप दर्ज किया गया है।